Coronavirus Lockdown In Delhi Ncr Live Updates New Cases Deaths – दिल्ली में कोरोना Live: जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक की तीन गलियों में 46 मामले आए सामने




कोरोना जांच करता स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

दिल्ली में कंटेंटमेंट जोन की संख्या 92 हुई 
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि महरौली में समाशी तालाब के साथ ए-3 लेक व्यू अपार्टमेंट, द्वारका में राज नगर गली नंबर एक और दो का एक हिस्सा, दयानंद विहार में मकान नंबर 15 से 101 को कंटेंटमेंट क्षेत्र  घोषित कर दिया गया है। इसके साथ कंटेंटमेंट जोन की कुल संख्या में 92 हो गई है।

दिल्ली में 128 नए मामले आए सामने 
दिल्ली गुरूवार को तीन जिलों की दो गली और एक ही परिवार में मिले 65 कोरोना मरीज मिले। हांगीर पुरी में 46, जामा मस्जिद में 12 और शाहदरा के रामनगर में सात मरीज मिले हैं। आज कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं।

जहांगीरपुरी में 46 नए मामले आए सामने 
उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक की तीन गलियोों में कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आए हैं। 

दिल्ली सरकार की सख्ती- फिर याद दिलाया, छात्रों और मजदूरों से न लें किराया
दिल्ली सरकार ने प्रशासन को एक बार फिर उसके आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है। सरकार ने कहा है कि जिलाधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है ताकि उन इलाकों में जहां मजदूरों और छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां के मकान मालिक किराया न लें। बता दें कि सरकार ने आदेश जारी किया हुआ है कि कोई भी किराएदार छात्रों और मजदूरों से लॉकडाउन के दौरान किराया न ले।

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से रमजान में घर में रहने की अपील की
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आज कहा कि अगर हम सरकार निर्देशों का पालन करेंगे तो कोरोना जल्द ही खत्म होगा। रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। इस दौरान आप लोग अपने घरों में ही इबादत करें और सामाजिक दूरी का पालन करें। इन सब का पालन करने के बाद हम दूसरों को सुरक्षित रख सकेंगे।

आज भी दिल्ली-यूपी सीमा सील, डीएनडी टोल पर आरएएफ तैनात
पुलिस और आरएएफ के सुरक्षा बल टोल प्लाजा पर तैनात हैं और वाहनों की आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं जो दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर रहे हैं या गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जा रहे हैं। बता दें कि आज भी दिल्ली से सटी यूपी की सीमाएं सील हैं।

गाजियाबाद में लॉकडाउन के चलते किसानों को हो रहा नुकसान
गाजियाबाद के फारूख नगर गांव के एक किसान सुनील ने बताया कि ‘मैं यहीं खेत में काम करता हूं। पूरी मेहनत कर रहे हैं लागत भी, बीज भी आगे बिकेगी या नहीं ये उसका नसीब। हमें तो लगान चढ़ रहा है वो कहां से देंगे। खेत वाला हर छठे महीने 50,000 ले जाता है। लॉकडाउन में किसान ही मर रहा है, बड़ा आदमी कहां मर रहा है बताओ’।

दिल्ली में 2248 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है, इसमें कल 92 केस जुड़े और 113 मरीज ठीक हो गए। अभी तक दिल्ली में कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके हैं जो कि कुल संक्रमितों का 32 प्रतिशत है। 2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी। 24 लोग आईसीयू में और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

सार

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जहां दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 2200 के पार चली गई है, वहीं 90 कंटेनमेंट जोन अकेले दिल्ली में हैं। इस बीच रमजान में लॉकडाउन का पालन किस तरह से हो उस पर जद्दोजहद बढ़ गई है। आज ही दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बयान जारी कर अपील की है कि लोग रमजान के दौरान अपने घरों में ही इबादत करें। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…..

विस्तार

दिल्ली में कंटेंटमेंट जोन की संख्या 92 हुई 

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि महरौली में समाशी तालाब के साथ ए-3 लेक व्यू अपार्टमेंट, द्वारका में राज नगर गली नंबर एक और दो का एक हिस्सा, दयानंद विहार में मकान नंबर 15 से 101 को कंटेंटमेंट क्षेत्र  घोषित कर दिया गया है। इसके साथ कंटेंटमेंट जोन की कुल संख्या में 92 हो गई है।

दिल्ली में 128 नए मामले आए सामने 
दिल्ली गुरूवार को तीन जिलों की दो गली और एक ही परिवार में मिले 65 कोरोना मरीज मिले। हांगीर पुरी में 46, जामा मस्जिद में 12 और शाहदरा के रामनगर में सात मरीज मिले हैं। आज कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं।

जहांगीरपुरी में 46 नए मामले आए सामने 
उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक की तीन गलियोों में कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आए हैं। 

दिल्ली सरकार की सख्ती- फिर याद दिलाया, छात्रों और मजदूरों से न लें किराया
दिल्ली सरकार ने प्रशासन को एक बार फिर उसके आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है। सरकार ने कहा है कि जिलाधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है ताकि उन इलाकों में जहां मजदूरों और छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां के मकान मालिक किराया न लें। बता दें कि सरकार ने आदेश जारी किया हुआ है कि कोई भी किराएदार छात्रों और मजदूरों से लॉकडाउन के दौरान किराया न ले।

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से रमजान में घर में रहने की अपील की
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आज कहा कि अगर हम सरकार निर्देशों का पालन करेंगे तो कोरोना जल्द ही खत्म होगा। रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। इस दौरान आप लोग अपने घरों में ही इबादत करें और सामाजिक दूरी का पालन करें। इन सब का पालन करने के बाद हम दूसरों को सुरक्षित रख सकेंगे।

आज भी दिल्ली-यूपी सीमा सील, डीएनडी टोल पर आरएएफ तैनात
पुलिस और आरएएफ के सुरक्षा बल टोल प्लाजा पर तैनात हैं और वाहनों की आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं जो दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर रहे हैं या गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जा रहे हैं। बता दें कि आज भी दिल्ली से सटी यूपी की सीमाएं सील हैं।

गाजियाबाद में लॉकडाउन के चलते किसानों को हो रहा नुकसान
गाजियाबाद के फारूख नगर गांव के एक किसान सुनील ने बताया कि ‘मैं यहीं खेत में काम करता हूं। पूरी मेहनत कर रहे हैं लागत भी, बीज भी आगे बिकेगी या नहीं ये उसका नसीब। हमें तो लगान चढ़ रहा है वो कहां से देंगे। खेत वाला हर छठे महीने 50,000 ले जाता है। लॉकडाउन में किसान ही मर रहा है, बड़ा आदमी कहां मर रहा है बताओ’।

दिल्ली में 2248 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है, इसमें कल 92 केस जुड़े और 113 मरीज ठीक हो गए। अभी तक दिल्ली में कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके हैं जो कि कुल संक्रमितों का 32 प्रतिशत है। 2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी। 24 लोग आईसीयू में और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।




Source link

Leave a comment