न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 26 Apr 2020 12:19 PM IST
ओखला मंडी में खरीदारों की भीड़
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
सार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2252 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 111 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। नए मरीजों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2625 हो गई है। इसके बावजूद रविवार सुबह मंडियों में लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होता नजर आया। यहां पढ़ें दिल्ली में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट-
विस्तार
- दिल्लीवासियों के लिए पिछला सप्ताह उससे पहले के सप्ताह के मुकाबले अच्छा रहा।
- इस दौरान कोरोना वायरस के कम मामले सामने आए।
- कम लोगों की मौत हुई और कई लोग ठीक होकर घर गए।
- कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी
बाबू जगजीवन राम अस्पताल का कैट्स कर्मचारी संक्रमित
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में आया कैट्स एंबुलेंस के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया कि दो दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब तक उसे अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है। उसकी ड्यूटी बाबू जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज में लगी थी। संक्रमण की जानकारी मिलते ही अस्पताल के आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया है।
लक्ष्मी नगर में भोजन वितरण
लक्ष्मी नगर इलाके में लॉकडाउन के कारण तमाम तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए।
Delhi: Food being distributed to the needy in Laxmi Nagar area, amid lockdown due to #COVID19; social distancing norms being followed pic.twitter.com/Beh0VCHypQ
— ANI (@ANI) April 26, 2020
ओखला मंडी में खरीदारी करने पहुंचे लोग
ओखला फल व सब्जी मंडी में आज सुबह लोगों ने जमकर खरीदारी की। मंडी में लोगों की भीड़ दिखी और सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई।
Delhi: People make purchases at wholesale fruit and vegetable market in Okhla, amid the #CoronavirusLockdown; social distancing norms flouted. pic.twitter.com/hT9aIk0F1s
— ANI (@ANI) April 26, 2020