Covid-19: Nationwide Tally Crosses 52k With Record Jump In Maharashtra; Health Workers, Security Personnel Among Infected – 52 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले




देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 52,345 हो गई है। इनमें से 33 हजार से ज्यादा मामले सक्रिय हैं, 15 हजार लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य सरकारों की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, देश में अब तक 1702 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से ज्यादातर संक्रमित मरीज शहरी इलाकों के स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में उच्च मृत्यु दर की बात कही है।

हालांकि इसके साथ ही केरल में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आने जैसे राहत भरी खबर भी आई है। वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं जो एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार से रोजाना शाम को कोरोने के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी से जुड़ी जानकारी देना बंद कर दिया है। ऐसे में राज्य सरकारों से मिली जानकारी के मुताबिक पीटीआई ने जानकारी दी है कि देश में अब तक कुल 52345 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1702 लोगों की मौत हुई। वहीं 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।

बुधवार को सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए। महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 34 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 651 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कुल 16758 मामले हो गए हैं।

वहीं, बात करें मुंबई की तो वहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10714 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और पंजाब कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य हैं।

केरल में भी 500 से ज्यादा कोरोना के मामले हैं, परंतु बुधवार को वहां एक भी मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश के अधिकारियों के मुताबिक अधिकांश लोगों के ठीक होने के कारण राज्य में सक्रिय मामले भी सिर्फ 30 रह गए हैं।




Source link

Leave a comment