दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख को पार कर गई है और 29 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि आठ लाख 36 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 54 हजार को पार कर गई है और नौ लाख 60 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
विवाद के बाद ट्रंप ने कहा, नियमित प्रेस वार्ता की अभी जरूरत नहीं
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मरीजों को टीके से रोगाणुनाशक देने की सलाह पर विवाद छिड़ने के दो दिन बाद उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना वायरस विषय पर हो रही नियमित प्रेस वार्ता के लिए उनका वक्त निकालना जरूरी नहीं है।
- अपने इस ट्वीट के जरिए उन्होंने संवाददाता सम्मेलनों को फिलहाल के लिए रोके जाने पर विचार करने संबंधी खबरों की एक तरह से पुष्टि की है।
भारतीय, पाकिस्तानी नागरिकों को देश वापस लाने में हांगकांग कर रहा है मदद
- हांगकांग कोविड-19 को काबू करने के लिए भारत और पाकिस्तान में सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद वहां फंसे 5,000 से अधिक भारतीयों एवं पाकिस्तानियों को उनके घर वापस लाने में मदद करने की कोशिश कर रहा है।
- एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार हांगकांग आव्रजन विभाग ने भारत में करीब 3,200 और पाकिस्तान में 2,000 निवासियों से संपर्क किया है।
अमेरिकी युद्धपोत पर मामले बढ़कर 33 हुए
- अमेरिकी नौसेना ने बताया कि उसके युद्धपोत यूएसएस किड्ड पर संक्रमित नाविकों की संख्या 18 से बढ़कर 33 हो गई।
- इस पोत पर 350 क्रू सदस्य हैं और यह दक्षिण अमेरिका में तट के निकट है।
- यह पोत मादक पदार्थों संबंधी गतिविधियों के खिलाफ मिशन पर है।
अमेरिका में 24 घंटे में 2494 मौतें
- अमेरिका में एक बार फिर से एक दिन में 2000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 2,494 लोगों की मौत हुई है।
- अमेरिका में मृतकों की संख्या 53,511 हो गई है और 936,293 लोग संक्रमित हैं।
#UPDATE US now has an overall death toll of 53,511, with 936,293 confirmed infections, according to a tally by Johns Hopkins University: AFP news agency https://t.co/lTkueWZgUT
— ANI (@ANI) April 26, 2020
यूके में मौतों की संख्या 20000 के पार
- कोरोना की वजह से इंग्लैंड में पिछले 24 घंटे में 813 लोगों की मौतें हुई हैं जिसके साथ अब यहां भी मरने वालों की संख्या 20,000 से अधिक हो गई है।
- इससे पहले अमेरिका, स्पेन, इटली और फ्रांस में भी 20 हजार या उससे अधिक मौतें हो चुकी हैं।
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
Thông tin đầy đủ, không vòng vo.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
https://co88.org Lừa đảo nội dung đồi trụy