Share Market Opening In Green Mark On Third Consecutive Day – लगातार तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, ज्यादातर वैश्विक बाजारों में बढ़त




लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखी गई। यह 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 71.69 अंक ऊपर 31676.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 34.70 अंक ऊपर 9349.65 के स्तर पर खुला। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, बीपीसीएल, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एम एंड एम, बजाज ऑटो, टीसीएस, कोल इंडिया, आईटीसी, इंफ्राटेल, बजाज फिन्सर्व, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर खुले। 

ज्यादातर वैश्विक बाजारों में बढ़त
बुधवार को ज्यादातर वैश्विक बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ 553.16 अंक ऊपर 25,548.30 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 72.14 अंक ऊपर 9,412.36 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.48 फीसदी बढ़त के साथ 44.36 अंक ऊपर 3,036.13 पर बंद हुआ था। वहीं चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 2.63 अंक नीचे 2,839.43 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली, फ्रांस और जर्मनी के बाजारों में भी बढ़त रही।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा लाल निशान पर खुले। वहीं मीडिया, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक की शुरुआत हरे निशान पर हुई।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सेंसेक्स 222.58 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के बाद 31827.80 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 50 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के बाद 9364.95 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन भी हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखी गई। यह 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 99.50 अंक ऊपर 30708.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 52 अंक ऊपर 9081.05 के स्तर पर खुला था। 

बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार 
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 995.92 अंक ऊपर 31605.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 3.17 फीसदी बढ़कर 285.90 अंक ऊपर 9314.95 के स्तर पर बंद हुआ था। 




Source link

2 thoughts on “Share Market Opening In Green Mark On Third Consecutive Day – लगातार तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, ज्यादातर वैश्विक बाजारों में बढ़त”

Leave a comment