दुनिया में कोरोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 55 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 57 लाख से ज्यादा हो गई है। यहां पढ़ें दुनिया में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
चिली में 80 हजार से अधिक मामले
- चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोरोना के 4328 नए मामले दर्ज हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 82,289 हो गई है। कोरोना की वजह से 35 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक कुल 841 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन: मृत्यु दर बढ़ी
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में 10 मार्च से 10 मई के बीच मृत्यु दर बढ़ी है। इस साल यह सामान्य के मुकाबले 55 फीसदी अधिक है। स्पेन में बीते दो महीने में 43 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।
फ्रांस: संसद से ‘स्टॉपकोविड’ एप को मिली मंजूरी
- फ्रांस में संसद के दोनों सदनों ने बुधवार को ‘स्टॉपकोविड’ स्मार्टफोन एप्लिकेशन को मंजूरी दे दी। यह एप कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए उपयोग में लाई जाती है। विपक्षी दलों ने निजता के उल्लंघन का हवाला देते हुए इसका विरोध किया था।
ब्रिटेन: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर रोक
- ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही मलेरियारोधी दवाओं क्लोरोक्वीन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर रोक लगा दी है।
दक्षिण कोरिया : 40 नए मामले, पिछले 50 दिनों की रिपोर्ट में आया उछाल
- दक्षिण कोरिया में 40 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यहां बीते 50 दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 11,265 हो गई है। साथ ही 269 लोगों की मौत हुई है।
यहां पढ़ें 27 मई (बुधवार) के सभी अपडेट्स