खास बातें
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है, जिनमें से 83,004 सक्रिय मामले हैं, 64,426 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
02:40 AM, 28-May-2020
हरियाणा: थूकने पर 500 रुपये जुर्माना
प्रदेश में किसी भी व्यक्ति के फेस मास्क नहीं पहनने या फिर सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए पाने जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। -अनिल विज, मंत्री
01:25 AM, 28-May-2020
तेलंगाना: 107 नएम मामले सामने आए
प्रदेश में 27 मई 2020 को कोरोना के 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 19 प्रवासी और 49 विदेशी शामिल हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2098 हो गई है। -डॉ. श्रीनिवास, निदेशक स्वास्थ्य
01:07 AM, 28-May-2020
फ्रांस: एयर इंडिया के विमान से आएंगे भारतीय
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत लौटने के लिए भारतीय यात्री पेरिस के हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। यह विमान बंगलूरू होते हुए कोच्चि जाएगा।
12:55 AM, 28-May-2020
भारत में कोरोनाः सोमवार से अब तक श्रमिक विशेष ट्रेनों में 9 प्रवासियों की मौत
सोमवार से अब तक श्रमिक विशेष ट्रेनों में 9 प्रवासियों की मौत
रेलवे अधिकारी के अनुसार सोमवार से अब तक श्रमिक विशेष ट्रेनों में 9 प्रवासियों की मौत हो गई है।
9 migrants found dead in Shramik Special trains since Monday: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2020
झारखंड: औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि राज्य में कंटेंमेंट जोन को छोड़कर अब बाकी सभी शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी।
यहां पढ़ें 27 मई (बुधवार) के सभी अपडेट्स