केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। राज्य में अब तक 3651 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 211 की मौत हुई है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1800 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में 1407, राजस्थान में 1351, तमिलनाडु में 1372 और गुजरात में 1376 मरीज मिले हैं।
इस बीच, गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को 228 नए मामलों की पुष्टि की, इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1604 पहुंच गई है। राज्य की प्रमुख सचिव जयंती रवि (स्वास्थ्य) अहमदाबाद में कुल 140 मामले मिले। इसके अलावा सूरत में 67, वडोदरा में आठ, राजकोट में पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो-दो, बोटाड, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में एक-एक नया मरीज मिला है। राज्य में अब तक 28,122 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
राजस्थान: एक की मौत, 80 नए मरीज मिले
राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 44 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1431 हो गई है। रविवार को मिले पॉजिटिव मामलों में से जोधपुर में 30, भरतपुर में 17, जयपुर में सात, नागौर में 12, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा व झालावाड़ में दो-दो और सवाई माधोपुर, जैसलमेर, झुंझुनू और हनुमानगढ़ में एक-एक मरीज मिला।
आंध्र प्रदेश: अब तक 647 मिले पॉजिटिव
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 647 पहुंच गई है। रविवार को राज्य में 44 नए मामले मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 65 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
मणिपुर: नहीं मिला एक भी मरीज
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना से संक्रमित कोई मरीज नहीं है। दूसरा व्यक्ति जो पॉजिटिव पाया गया था, वह दिल्ली से तब्लीगी जमात से लौटा था। इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
मध्य प्रदेश: कोरोना से पुलिस इंस्पेक्टर की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 41 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंस्पेक्टर की मौत पर शोक जताते हुए परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इंदौर के चीफ मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक, इंस्पेक्टर को 20 दिन पहले पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात दो बजे इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया।