एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 20 Apr 2020 01:44 PM IST
पहलवानी छोड़कर राजनीति के मैदान में किस्मत आजमा चुकीं बबीता फोगाट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में बबीता के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था। जिसके बाद बबीता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम का भी जिक्र किया था। ऐसे में जायरा की ओर से इस पर ट्वीट सामने आया है।
Mình thấy bài này bổ ích hơn nhiều bài khác.