एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 20 Apr 2020 01:34 AM IST
देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लेकिन इस बीच घरों में घेरलू हिंसा के भी मामले बढ़ने लगे हैं। इस गंभीर मामले पर अब बॉलीवुड स्टार्स और खेल जगत के लोग साथ आए हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए घरेलू हिंसा पर लॉकडाउन की मांग करते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है।