न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Wed, 27 May 2020 12:06 PM IST
ख़बर सुनें
सार
यूपी में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 229 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज 6751 हो गए हैं। अब तक 3824 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। मंगलवार को आठ मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 177 हो गई है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट-
विस्तार
प्रवासी श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी मुजफ्फरनगर में 10 प्रवासी श्रमिक कोरोना से संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी किसान इंटर कॉलेज ककरोली के क्वारंटीन केंद्र में भर्ती हैं। यह लोग प्रवासी श्रमिक हैं, जो विगत दिनों तमिलनाडु से आए थे।
जौनपुर में मिले कोरोना वायरस के 16 नए मामले
जौनपुर जिले में बुधवार सुबह 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के मामलों की संख्या 156 हो गई है। इनमें से 22 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन की मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामजी पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। सभी लोग मुंबई से जौनपुर आए थे।
वाराणसी में नहीं मिला कोई नया मरीज
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इस समय जिले में कुल 156 मरीज संक्रमित हैं, जिसमें 65 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इसके अलावा 48 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं।
शिकोहाबाद की नगर पालिकाध्यक्ष के पति संक्रमित
शिकोहाबाद की नगर पालिकाध्यक्ष के पति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें सैफई पीजीआई के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। एसडीएम शिकोहाबाद नरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है।
Bạn có thể chia sẻ thêm tài liệu được không?
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!