Daati Maharaj Granted Bail After Being Arrested – दिल्लीः दाती महाराज को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत, लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 27 May 2020 11:56 PM IST

ख़बर सुनें

लॉकडाउन के दौरान महरौली में शनि मंदिर खोलने के मामले में गिरफ्तार दाती महाराज को जमानत मिल गई है। उपायुक्त ( दक्षिणी दिल्ली) अतुल ठाकुर ने बताया कि दाती महाराज को आईपीसी की धारा 188 और 34 के अलावा डीडीएमए तथा महामारी अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। 

आपको बता दें कि शनि धाम में दाती महाराज द्वारा पूजा करने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोप है कि दाती महाराज व उनके आसपास जो भी लोग हैं वह बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इसलिए शनिवार को दाती महाराज के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट व महामारी एक्ट के तहत मामला मैदानगढ़ी थाने में दर्ज किया गया था।

लॉकडाउन के दौरान महरौली में शनि मंदिर खोलने के मामले में गिरफ्तार दाती महाराज को जमानत मिल गई है। उपायुक्त ( दक्षिणी दिल्ली) अतुल ठाकुर ने बताया कि दाती महाराज को आईपीसी की धारा 188 और 34 के अलावा डीडीएमए तथा महामारी अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। 

आपको बता दें कि शनि धाम में दाती महाराज द्वारा पूजा करने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोप है कि दाती महाराज व उनके आसपास जो भी लोग हैं वह बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इसलिए शनिवार को दाती महाराज के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट व महामारी एक्ट के तहत मामला मैदानगढ़ी थाने में दर्ज किया गया था।






Source link

Leave a comment