न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 27 May 2020 11:56 PM IST
ख़बर सुनें
Daati Maharaj granted bail after being arrested today in connection with the opening of Shani Dham temple in Mehrauli amid #LockDown. He was arrested under sections 188 & 34 of the IPC, 54B of DDMA Act, & Section 3 of Epidemic Diseases Act: Atul Thakur, DCP (South Delhi)
— ANI (@ANI) May 27, 2020
आपको बता दें कि शनि धाम में दाती महाराज द्वारा पूजा करने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोप है कि दाती महाराज व उनके आसपास जो भी लोग हैं वह बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इसलिए शनिवार को दाती महाराज के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट व महामारी एक्ट के तहत मामला मैदानगढ़ी थाने में दर्ज किया गया था।