ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से अब शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ती ही जा रही है। आज चित्रकूट में सात, ग्रेटर नोएडा स्थित ओप्पो मोबाइल फैक्टरी में छह, संभल में तीन, गजरौला में एक, गोरखपुर में एक, मुजफ्फरनगर में एक मरीज मिला है। जिसके बाद यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4483 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना से संबंधित हर अपडेट-
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को 26 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक 573 मरीज घर पहुंचे हैं। नई पॉलिसी से तीन दिन में रिकॉर्ड रिकवरी हुई है। अब तक 27 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
संभल में तीन नए मरीज
संभल जनपद में आज कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज सामने आए। तीनों मरीज जुनावई ,असमौली और संभल के रहने वाले हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार को किया गया होम क्वारंटीन
मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में महाराष्ट्र से मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर आए थे। उनके और उनके परिवार के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल परिवार के सभी लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया गया है।
मुजफ्फरनगर में एक और कोरोना मरीज
मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। अब जनपद में मरीजों की संख्या 28 हो गई है, इनमें से 24 लोग ठीक हो चुके हैं।
गाजियाबाद: रामलीला मैदान में हजारों मजदूर इकट्ठा
उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए रवाना होने वाली तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में पंजिकरण कराने के लिए गाजियाबाद स्थित रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
#WATCH Ghaziabad: Thousands of migrant workers gather at Ramlila Ground for registering themselves for the three Shramik special trains, which will leave for different parts of Uttar Pradesh later today. pic.twitter.com/SwXhqdpqQf
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020
अहमदाबाद से गोरखपुर आया एक बुजुर्ग निकला कोरोना पॉजिटिव
गोरखपुर धोबहा के खजनी के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। इसमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि दो ठीक होकर घर जा चुके हैं। शेष का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
चित्रकूट में कोरोना के सात और मरीज मिले
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को चित्रकूट जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सात नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक जिला अस्पताल का संविदा कर्मी बताया जा रहा है। चित्रकूट जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जिनमें से 14 एक्टिव केस हैं।
ग्रेटर नोएडा: ओप्पो मोबाइल फैक्टरी के छह कर्मी संक्रमित
ग्रेटर नोएडा स्थित ओप्पो मोबाइल फैक्टरी के छह कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद फैक्टरी के सभी कामों को रोक दिया गया है। मालूम हो कि फैक्टरी ने सरकार से अनुमति मिलने के बाद आठ मई को फिर से काम शुरू किया था।
6 employees of OPPO mobile company’s factory in Greater Noida have tested positive for #COVID19. All operations at the factory have been suspended. The operations there had resumed on 8th May, 2020. (file pic) pic.twitter.com/a6uIxA5BXK
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020
टीम-11 के साथ सीएम योगी की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर कोविड-19 प्रबंधन की टीम-11 के साथ बैठक की।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath holds a meeting with the officers of ‘COVID-19 management Team-11’. pic.twitter.com/s5QIdvh7fN
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020
गजरौला में एक युवक संक्रमित
गजरौला कस्बे में आज सुबह एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। वह चार दिन पहले ही परिवार के साथ दिल्ली से गजरौला पहुंचा था। पूरे परिवार को घर में ही क्वारंटीन किया गया था। रिपोर्ट आने पर युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।