ख़बर सुनें
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सरकार ने लॉकडाउन अवधि का उपयोग शहर की स्वास्थ्य प्रणाली को तैयार करने के लिए किया है।
केंद्र के दिशानिर्देश काफी हद तक लाखों दिल्लीवासियों के सुझावों के आधार पर दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुरूप हैं। कोरोना मामलों में वृद्धि होने पर हमने अपने हेल्थकेयर सिस्टम को तैयार करने के लिए लॉकडाउन अवधि का उपयोग किया है, लेकिन अब कुछ हद तक प्रतिबंधों को कम करने का समय है।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के दिशा-निर्देशों के आधार पर दिल्ली के लिए विस्तृत योजना तैयार करेगी और कल (सोमवार) इसकी घोषणा करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि हम सभी को कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। सरकार ने आवश्यक लॉजिस्टिक्स और स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करके कोरोनो वायरस से निपटने के लिए खुद को तैयार करने के लिए पिछले दो महीने की लॉकडाउन अवधि का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि रविवार को केंद्र ने लॉकडाउन 4.0 की घोषणा कर दी है, जो देशभर में 31 मई तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार सभी सार्वजनिक समारोह, स्कूल, मॉल और मेट्रो सेवाओं को भी 31 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।