न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Mon, 18 May 2020 04:00 PM IST
ख़बर सुनें
मोदी सरकार की तरफ से दिए गए राहत पैकेज का सोमवार को बाजार पर कोई असर देखने को नहीं मिला। सप्ताह में कारोबार के पहले दिन ही सेंसेक्स 1,068.75 अंक की गिरावट के साथ 30,028.98 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 313.60 अंक की गिरावट देखी गई। सोमवार को निफ्टी गिरकर 8,823.25 पर बंद हुआ।
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से राहत पैकेज के आखिरी एलान के बाद सबकी निगाहें कारोबार के पहले दिन पर टिकी हुई थी। ऐसे में सोमवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 150.53 अंक ऊपर खुला तो वहीं, निफ्टी 21.45 प्वाइंट ऊपर खुला। हालांकि, बाजार के खुलने के आधा घंटे में ही यह बढ़त, गिरावट में बदल गई। इसके बाद दिनभर ही इनमें गिरावट का ट्रेंड जारी रहा।
Viết dễ hiểu, không lan man. Thích!
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy