Two Children Died After Four People Of The Same Family Scorched Due To Lightning Strikes During The Rain In Muzaffarnagar – मुजफ्फरनगर: बरसात के दौरान बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे, दो बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ा




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Updated Sat, 18 Apr 2020 12:40 AM IST

ख़बर सुनें

मुजफ्फरनगर के मोरना में शुक्रवार देर रात तेज हवा के साथ हुई बरसात के दौरान शुकतीर्थ के गांव इच्छावाला में अचानक बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए, जिनमें से दो बच्चों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से गांव में दहशत व्याप्त हो गई।

शुकतीर्थ के गंगा खादर में कैराना निवासी शालुन अपनी पत्नी साजिदा, पुत्र 12 वर्षीय नाजिम,13 वर्षीय जीशान आदि के साथ ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की खेती कर रहा था। तेज हवाओं के साथ आई बारिश से बचने के लिये वह झोपड़ी के अंदर सोने चले गए।

अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली झोपड़ी के ऊपर गिरने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमेे नाजिम और जीशान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर के मोरना में शुक्रवार देर रात तेज हवा के साथ हुई बरसात के दौरान शुकतीर्थ के गांव इच्छावाला में अचानक बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए, जिनमें से दो बच्चों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से गांव में दहशत व्याप्त हो गई।

शुकतीर्थ के गंगा खादर में कैराना निवासी शालुन अपनी पत्नी साजिदा, पुत्र 12 वर्षीय नाजिम,13 वर्षीय जीशान आदि के साथ ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की खेती कर रहा था। तेज हवाओं के साथ आई बारिश से बचने के लिये वह झोपड़ी के अंदर सोने चले गए।

अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली झोपड़ी के ऊपर गिरने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमेे नाजिम और जीशान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।




Source link

Leave a comment