न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 09 May 2020 08:15 PM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
एक बयान के मुताबिक देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा कर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए तंबाकू और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगानी होगी और इसके लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है।
कुछ राज्यों में तंबाकू के चलन और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। इस दौरान राज्यों ने जांच सुविधा केंद्र, स्वास्थ्य सेवाएं, सर्विलांस और संपर्क से संक्रमण जैसे मुद्दे उठाए। शनिवार की सुबह आठ बजे तक त्रिपुरा में कोरोना के 118, मेघालय में 12, असम में 59, मणिपुर में दो, मिजोरम व अरुणाचल में एक-एक मामला सामने आया है। वहीं, मेघालय और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के साथ हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इन राज्यों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, अधिकतर उत्तर-पूर्वी राज्यों में ग्रीन जोन की बढ़ती संख्या देखना बहुत बड़ी राहत है। अब केवल असम और त्रिपुरा में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले हैं।’
Rất đáng để lưu lại và áp dụng!
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy