न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Updated Sat, 09 May 2020 07:39 PM IST
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के 30 हजार से ज्यादा लोगों को वापस लाने के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ममता सरकार इन ट्रेनों से तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और पंजाब में फंसे नागरिकों को वापस लाने की तैयारी में है।
अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए अधिकतर लोग प्रवासी मजदूर, मरीज व उनके तीमारदार, छात्र, श्रद्धालु और पर्यटक हैं। उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है। सब कुछ अंतिम चरण में है… हमारे नोडल अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि चार राज्यों में बंगाल के 31,224 लोग फंसे हैं, इनमें से करीबव 17 हजार लोग केवल तेलंगाना में फंसे हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 7500 लोगों को लेकर बंगलूरू से तीन ट्रेन चलेंगीं और सोमवार व मंगलवार को बांकुरा, पुरुलिया और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। सोमवार को करीब 2,418 लोगों को लेकर तमिलनाडु के वेल्लोर से रवाना होगा और मंगलवार को हावड़ा और खड़गपुर पहुंचेगी। इसके अलावा दो ट्रेनों से पंजाब में फंसे बंगाल के नागरिकों को वापस लाया जाएगा।
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में जारी लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के 30 हजार से ज्यादा लोगों को वापस लाने के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ममता सरकार इन ट्रेनों से तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और पंजाब में फंसे नागरिकों को वापस लाने की तैयारी में है।
अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए अधिकतर लोग प्रवासी मजदूर, मरीज व उनके तीमारदार, छात्र, श्रद्धालु और पर्यटक हैं। उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है। सब कुछ अंतिम चरण में है… हमारे नोडल अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि चार राज्यों में बंगाल के 31,224 लोग फंसे हैं, इनमें से करीबव 17 हजार लोग केवल तेलंगाना में फंसे हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 7500 लोगों को लेकर बंगलूरू से तीन ट्रेन चलेंगीं और सोमवार व मंगलवार को बांकुरा, पुरुलिया और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। सोमवार को करीब 2,418 लोगों को लेकर तमिलनाडु के वेल्लोर से रवाना होगा और मंगलवार को हावड़ा और खड़गपुर पहुंचेगी। इसके अलावा दो ट्रेनों से पंजाब में फंसे बंगाल के नागरिकों को वापस लाया जाएगा।
Source link