विश्वभर के बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार को विश्वभर के सभी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 829.16 अंक ऊपर 27,111.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.06 फीसदी बढ़त के साथ 198.27 अंक ऊपर 9,814.08 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 2.62 फीसदी बढ़त के साथ 81.58 अंक ऊपर 3,193.93 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.38 बढ़त के साथ 11.14 अंक ऊपर 2,941.94 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, एसबीआई, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, फार्मा, बैंक, मेटल, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 553.93 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के बाद 34841.17 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.82 फीसदी ऊपर 10326.75 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 306.54 अंक ऊपर 34287.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.13 फीसदी उछलकर 113.05 अंक ऊपर 10142.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
शुक्रवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स 218.73 अंक (0.64 फीसदी) ऊपर 34199.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 0.88 फीसदी यानी 88.20 अंकों की बढ़त के साथ 10117.30 के स्तर पर था।