दिनभर के अपडेट्स
11.35 AM – शेयर बाजार में थोड़ी बिकवाली देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स 2251.47 अंक (0.79 फीसदी) ऊपर 31894.17 पर और निफ्टी 74.60 अंक (0.81 फीसदी) ऊपर 9326.10 के स्तर पर है।
10.40 AM – सेंसेक्स 1.29 फीसदी यानी 409.04 अंक ऊपर 32051.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 1.29 फीसदी यानी 119.30 अंकों के उछाल के साथ 9370.80 के स्तर पर है।
वैश्विक बाजारों का घरेलू बाजार पर असर
शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखी गई। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 455.43 अंक ऊपर 24,331.30 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.58 फीसदी बढ़त के साथ 141.66 अंक ऊपर 9,121.32 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.69 फीसदी बढ़त के साथ 48.61 अंक ऊपर 2,929.80 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 11.72 अंक ऊपर 2,907.06 पर बंद हुआ था। साथ ही फ्रांस, जर्मनी और इटली के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज जी लिमिटेड, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, कोटक बैंक, रिलायंस और बजाज फिन्सर्व की शुरुआत तेजी के साथ हुई। वहीं डॉक्टर रेड्डी, नेस्ले और ओएनजीसी लाल निशान पर खुले।
सैमको सिक्योरिटीज के सीईओ जिमीत मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितता के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुणवत्तापूर्ण निवेशकों को लाने, अपने ऋण को कम करने और बहीखातों को व्यवस्थित करने के ठोस प्रयासों के जरिए ‘वी’ आकार के सुधार से तेजी हासिल की है। उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा भारांश वाला आरआईएल बाजार की चाल को बेहतर बनाए हुए है और नकारात्मक भावनाओं को बेअसर करने में मदद कर रहा है।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.12 बजे सेंसेक्स 387.64 अंक यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के बाद 32030.34 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 96.65 अंक यानी 1.04 फीसदी की तेजी के बाद 9348.15 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 621.91 अंक ऊपर 32065.29 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 175 अंक ऊपर 9374.05 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 199.32 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 31642.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 9251.50 के स्तर पर बंद हुआ था।