एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 11 May 2020 11:51 PM IST
कोरोना वायरस के देशभर में पैर पसारने के चलते सरकार ने फैसला लेते हुए देशभर में लॉकडाउन कर दिया। लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए रामायण और महाभारत का पुनः प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू किया गया है। दोनों ही धारावाहिकों को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। बात करें युवाओं की तो वे भी इन दोनों पौराणिक धारावाहिकों को बड़े ही चाव से देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं।