Share Market Opening In Green Mark On First Day Of Unlock In India Sensex Nifty Update – अनलॉक 1.0 का बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स में 1050 अंकों का उछाल, निफ्टी 9800 के पार




देश में आज से अनलॉक 1.0 का आगाज हो गया है और इसके पहले ही दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक दिख रही है। सुबह 11.57 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1051.01 अंक ऊपर 33474.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी जोरदार बढ़त देखी गई। यह 3.06 फीसदी की तेजी के साथ 293.25 अंक ऊपर 9873.55 के स्तर पर था। 

कारोबारी गतिविधिां धीरे-धीरे खोले जाने के विभिन्न देशों की सरकारों के निर्णयों से निवेशकों में आर्थिक पुनरुद्धारको लेकर उम्मीद बंधी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 521.20 अंक ऊपर 32945.30 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो यह 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 143.90 अंक ऊपर 9724.20 के स्तर पर खुला। 

डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 32 पैसे मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरूआती कारोबार में 32 पैसे मजबूत होकर 75.30 पर खुला। सरकार के घरेलू अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के निर्णय से रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी प्रवाह, अमेरिकी मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.32 पर खुला और उसके बाद कुछ और मजबूत होकर 75.30 पर पर पहुंच गया। पिछले बंद भाव के मुकाबले यह 32 पैसे अधिक है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.62 पर बंद हुआ था। 

वैश्विक बाजारों का हाल
शुक्रवार को विश्व के ज्यादातर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। अमेरिका का डाउ जोंस 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17.53 अंक नीचे 25,383.10 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.29 फीसदी बढ़त के साथ 120.88 अंक ऊपर 9,489.87 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.48 फीसदी बढ़त के साथ 14.58 अंक ऊपर 3,044.31 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 1.97 फीसदी बढ़त के साथ 56.13 अंक ऊपर 2,908.48 पर बंद हुआ था। वहीं इटली, फ्रांस और जर्मनी के बाजारों में गिरावट रही थी।

यह भी पढ़ें: जरूरी खबर: पेट्रोल, गैस सिलिंडर, राशन कार्ड, रेलवे, केरोसीन सहित आज से बदले ये आठ नियम

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी, टीसीएस, रिलायंस, आईओसी, एचसीएल टेक, इंफोसिस, ब्रिटानिया और टेक महंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंफ्राटेल, एनटीपीसी, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, जी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, ग्रासिम और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल है। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 481.95 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के बाद 32906.05 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 146.55 अंक यानी 1.53 फीसदी ऊपर 9726.85 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को लाल निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी और यह बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 223.51 अंक ऊपर 32424.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.95 फीसदी बढ़कर 90.20 अंक ऊपर 9580.30 के स्तर पर बंद हुआ था।  

शुक्रवार को गिरावट पर खुला था बाजार 
शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 334.31 अंक नीचे 31866.28 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 95.75 अंक नीचे 9394.35 के स्तर पर खुला था। 




Source link

Leave a comment