Share Market Opening Flat Sensex Above 34000 And Nifty Above 10000 – बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 34000 और निफ्टी 10000 के पार




सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई। इससे पहले कई दिनों से बाजार में बढ़त देखी जा रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.87 अंक (0 फीसदी) ऊपर 34110.41 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 6.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10068.40 के स्तर पर खुला। 

बुधवार को बढ़त पर बुंद हुआ अमेरिकी बाजार डाउ जोंस
बुधवार को अमेरिका के डाउ जोंस में 527.24 अंक यानी 2.1 फीसदी की तेजी रही और यह 26,269.89 के स्तर पर बंद हुआ। एस एंड पी 500 इंडेक्स में 42.05 अंक यानी 1.4 फीसदी की तेजी रही और यह 3,112.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 74.54 अंक यानी 0.8 फीसदी तेजी रही और यह 9,682.91 के स्तर पर बंद हुआ।

कोरोना से प्रभावित बाजार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी बैंक, गेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, सिप्ला, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, टाइटन, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफ्राटेल, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फार्मा, बैंक, मेटल, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट मामूली गिरावट पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 37.04 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के बाद 34072.50 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 7.30 अंक यानी 0.07 फीसदी नीचे 10054.25 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 284.01 अंक ऊपर 34109.54 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.83 फीसदी बढ़कर 82.45 अंक ऊपर 10061.55 के स्तर पर बंद हुआ था। 

बुधवार को बढ़त पर खुला था बाजार 
बुधवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 531.35 अंक ऊपर 34356.88 के स्तर पर खुला था। साथ ही निफ्टी में भी बढ़त देखी गई। यह 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 162.75 अंक ऊपर 10141.85 के स्तर पर खुला था। 




Source link

2 thoughts on “Share Market Opening Flat Sensex Above 34000 And Nifty Above 10000 – बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 34000 और निफ्टी 10000 के पार”

Leave a comment