न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Updated Sun, 03 May 2020 12:22 PM IST
आगरा में कोरोना वायरस
– फोटो : अमर उजाला
आगरा में पैकेटबंद दूध के बाद अब सब्जी भी पैकेट में ही मिलेगी। 10 से अधिक सब्जीवालों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। फिलहाल 10 वार्ड में इसकी व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद इसे अन्य में लागू किया जाएगा। दूधियों की तरह सब्जी विक्रेताओं पर पाबंदी लगेगी।
पार्षदों के माध्यम से सब्जी की होम डिलीवरी कराई जाएगी। पार्षद इसकी व्यवस्था स्वयं बनाएंगे। वे समाजसेवी संस्थाओं की मदद ले सकते हैं। घर-घर में सब्जियों का तैयार पैकेट पहुंचाया जाएगा। पैकेट 100 और 200 रुपये कीमत के होंगे। इनमें आलू, नींबू, अदरक, लौकी, प्याज आदि सब्जियां होंगी।
यह व्यवस्था सफल रही तो मंडी में भीड़ नहीं लगेगी। किसान आढ़ती को सब्जी बेचेंगे। आढ़ती से पैकेट बनवाकर पार्षद के पास पहुंचाई जाएंगी। पार्षद वितरण कराएंगे। सब्जी विक्रेता का रोल खत्म हो जाएगा।
200 रुपये वाला पैकेट
5 किलो आलू
2 किलो प्याज
2 किलो लौकी
250 ग्राम मिर्च
250 ग्राम अदरक
6 नींबू
100 रुपये वाला पैकेट
2.5 किलो आलू
एक किलो प्याज
एक किलो लौकी
125 ग्राम मिर्च
125 ग्राम अदरक
तीन नींबू
मंडी सचिव शिव कुमार राघव ने बताया कि सब्जियों के पैकेट के वितरण की व्यवस्था सोमवार से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 10 वार्डों को चिह्नित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सफल रहा तो पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
सार
- सब्जीवालों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन का एहतियाती कदम
- फिलहाल 10 वार्ड में की जाएगी व्यवस्था, इसके बाद अन्य का नंबर
विस्तार
आगरा में पैकेटबंद दूध के बाद अब सब्जी भी पैकेट में ही मिलेगी। 10 से अधिक सब्जीवालों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। फिलहाल 10 वार्ड में इसकी व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद इसे अन्य में लागू किया जाएगा। दूधियों की तरह सब्जी विक्रेताओं पर पाबंदी लगेगी।
पार्षदों के माध्यम से सब्जी की होम डिलीवरी कराई जाएगी। पार्षद इसकी व्यवस्था स्वयं बनाएंगे। वे समाजसेवी संस्थाओं की मदद ले सकते हैं। घर-घर में सब्जियों का तैयार पैकेट पहुंचाया जाएगा। पैकेट 100 और 200 रुपये कीमत के होंगे। इनमें आलू, नींबू, अदरक, लौकी, प्याज आदि सब्जियां होंगी।
यह व्यवस्था सफल रही तो मंडी में भीड़ नहीं लगेगी। किसान आढ़ती को सब्जी बेचेंगे। आढ़ती से पैकेट बनवाकर पार्षद के पास पहुंचाई जाएंगी। पार्षद वितरण कराएंगे। सब्जी विक्रेता का रोल खत्म हो जाएगा।
200 रुपये वाला पैकेट
5 किलो आलू
2 किलो प्याज
2 किलो लौकी
250 ग्राम मिर्च
250 ग्राम अदरक
6 नींबू
100 रुपये वाला पैकेट
2.5 किलो आलू
एक किलो प्याज
एक किलो लौकी
125 ग्राम मिर्च
125 ग्राम अदरक
तीन नींबू
वार्ड चिह्नित कर रहे
मंडी सचिव शिव कुमार राघव ने बताया कि सब्जियों के पैकेट के वितरण की व्यवस्था सोमवार से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 10 वार्डों को चिह्नित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सफल रहा तो पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
Source link