बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 15 May 2020 04:15 PM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
– फोटो : PTI
खास बातें
कोरोना संकटकाल में मंदी से जूझ रही अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आगाज किया है। दूसरी किस्त में प्रवासी मजदूरों, किसानों, रेहड़ी-पटरी वाले, आदि पर फोकस रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं।
लाइव अपडेट
04:07 PM, 15-May-2020
वित्त मंत्री ने कहा कि आज कृषि के ऊपर ज्यादा बात करेंगे। किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिए पिछले पांच से छह सालों से कदम उठाए जा रहे हैं। करोड़ों किसानों को इसके माध्यम से लाभ मिला है।
03:06 PM, 15-May-2020
आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त: किसानों और कृषि से संबंधित घोषणाएं कर रहीं निर्मला सीतारमण
सप्लाई चेन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दिए जाने की उम्मीद है। सरकार की ओर से दिए जाने वाले आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त की घोषणा गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। इस क्रम में वित्त मंत्री तीसरी किस्त का एलान कर रही हैं।