न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता/भुवनेश्वर
Updated Tue, 19 May 2020 09:24 AM IST
सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ (सांकेतिक)
– फोटो : social media
खास बातें
Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान मंगलवार शाम तक एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। भारतीय मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। बताया गया है कि चक्रवात के चलते ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। वहीं, ओडिशा सरकार ने तटीय इलाकों से 11 लाख लोगों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। करीब 195 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से अम्फान तूफान 20 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचेगा।
लाइव अपडेट
08:19 AM, 19-May-2020
पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट से आज दोपहर या शाम तक टकरा सकता है तूफान
इसके पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट के बीच दिगी और हतिया द्वीपों, जो सुंदरबन के करीब हैं, के पास से आज दोपहर/शाम तक गुजरने की संभावना है। यहां पहुंचने तक यह चक्रवाती तूफान अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।
08:11 AM, 19-May-2020
Cyclone Amphan: 1999 के बाद दूसरी बार महातूफान का सामना करेगा भारत, सेनाएं अलर्ट
ओडिशा: 11 लाख लोगों को निकाला जा रहा
चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के चलते तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए ओडिशा सरकार ने संवेदनशील इलाकों से 11 लाख लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। इन लोगों को अस्थायी शेल्टर होम में पहुंचाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने भी निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।