एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 19 May 2020 08:42 AM IST
नब्बे का दशक कई मामलों में बेहद अनोखा था। खासकर भारतीय सिनेमा और संगीत के इतिहास के लिए क्योंकि इस दशक में सिनेमा से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज का जलवा रहा। छोटे शहरों से लेकर मोहल्लों तक पार्टी में बजता था फाल्गुनी पाठक का गाना। जीहां वहीं फाल्गुनी पाठक जो अपनी मीठी आवाज से सबका दिल जीत लेतीं थीं। फाल्गुनी पाठक के गानों में कई हसीनाएं नजर आईं जो बाद में चलकर बड़ी हीरोइन भी बनीं। तो चलिए आज हम आपको आपकी यादों में लिए चलते हैं और बताते हैं किस-किस अभिनेत्री ने फाल्गुनी पाठक के साथ काम किया और अब वह कहां हैं?