Coronvirus News In Hindi : Nine States Reduce The Speed Of Infection, Kerala Doubles In 72.2 Days – नौ राज्यों में संक्रमण की रफ्तार में कमी, केरल में सबसे बेहतर 72.2 दिन में दोगुने हो रहे मरीज




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 21 Apr 2020 02:15 AM IST

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

देश के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। पहले इन राज्यों में मरीज 4 दिन में दोगुना हो रहे थे। ओडिशा और केरल में क्रमश: 39.8 और 72.2 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। 

  • अंडमान-निकोबार, हरियाणा, हिमाचल , चंडीगढ़, असम, उत्तराखंड व लद्दाख में 20 से 30 दिन में दोगुना संक्रमण।
  • बिहार में 16.4 दिन, तमिलनाडु में 14, छत्तीसगढ़ में 13.3, पंजाब में 13.1, जम्मू-कश्मीर में 11.5, आंध्र प्रदेश में 10.6 दिन में मरीज दोगुने हुए।

दिल्ली, कर्नाटक व तेलंगाना : दोगुनी होने की रफ्तार 10 दिन से कम

  • दिल्ली, कर्नाटक और तेलंगाना में मरीजों के दोगुनी होने की रफ्तार क्रमश: 8.5, 9.2 व 9.4 दिन है। 
  • राजस्थान के डूंगरपुर व पाली, गुजरात के मोरबी व जामनगर, उत्तरी गोवा में 14 दिन से केस नहीं।
  • उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में पिछले 28 दिन से नया कोरोना संक्रमित नहीं।

32 राज्यों के 408 जिलों में संक्रमण, 36 फीसदी मरीज सिर्फ 17 जिलों में

  • 32 राज्यों के 408 जिले संक्रमण की चपेट में हैं। 36 फीसदी मरीज सिर्फ 17 जिलों में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यहां 6,205 से भी ज्यादा मरीज हैं। 
  • कोलकाता में 105, आगरा 241, हैदराबाद 345, कोयंबटूर 127, चेन्नई 223, जयपुर 485, जोधपुर 105, ठाणे 288, पुणे 470, मुंबई 2,070, इंदौर 707, भोपाल 196, कासरगोड 162, वडोदरा 116, अहमदाबाद 405, कुरनूल 113 और गुंटूर में सर्वाधिक 121 मरीज मिले हैं। 
  • एक सप्ताह पहले तक की स्थिति। इसमें 13,835 मरीजों की जानकारी। 

मनरेगा : मजदूरी में 20 रुपये की औसत बढ़ोतरी

  • केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय ने बताया कि मनरेगा के मजदूरों के पारिश्रमिक में 20 रुपये की औसत वृद्धि की गई है। 
  • वहीं, कृषि मंत्रालय की एक प्रतिनिधि ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने अनाज की औसत मात्रा दोगुनी कर दी है। गैर सरकारी संगठन भी एफसीआई से सीधे अनाज खरीद सकते हैं।




Source link

Leave a comment