दुनिया में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 40 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 53 लाख से ज्यादा हो गई है। जबकि 21 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 97 हजार को पार कर गई है और 16 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
- पेरू में अब तक 3,373 लोगों की मौत, 115,754 लोग संक्रमित
पेरू में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115,754 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से 3,373 लोगों की मौत हो गई है।
- मार्च के बाद पहली बार न्यूयॉर्क में 24 घंटे में मृतकों की संख्या 100 से कम
मार्च के बाद पहली बार न्यूयॉर्क में शनिवार (भारतीय समयनुसार) को मृतकों की संख्या 100 से कम रही। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 84 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा अमेरिका के लिए राहत देने वाला है।
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार, अब तक 343097 मौतें
- दुनियाभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार हो गई है। केवल यूरोप में ही कोरोना संक्रमण 20 लाख मामले हैं। worldometers के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के 5,383,916 मामले हैं। इस महामारी के कारण 3,43,097 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2,2,34,393 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।