न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Thu, 14 May 2020 09:54 AM IST
ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 116 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3758 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1873 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित हर खबर-
विस्तार
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुधवार को 982 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से गुरुवार को 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Out of the 982 samples tested yesterday for #COVID19, results of 28 are positive: King George’s Medical University (KGMU), Lucknow pic.twitter.com/YVe2OgKK3r
— ANI UP (@ANINewsUP) May 14, 2020