Coronavirus Outbreak In Up Latest Update In Hindi New Positive Cases And Live News – यूपी में कोरोना Live: देवरिया में पांच नए मामले, प्रदेश में कुल 4063 संक्रमित




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Sat, 16 May 2020 09:25 AM IST

ख़बर सुनें

देवरिया में मिले पांच और कोरोना पॉजिटिव
देवरिया जिले के बरहज रोड के पास स्थित मैरेज हॉल में क्वारंटीन किए गए लोगों में से पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। 

कांटी गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव
पडरौना क्षेत्र के कांटी गांव में एक युवक संक्रमित पाया गया है। बताया गया कि वह 12 मई को मुंबई से आया था और 14 मई को जांच के लिए उसके सैंपल भेजे गए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूरी कांटी ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

सार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 159 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं शनिवार सुबह देवरिया और पडरौना में भी संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4063 हो गई है। कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बावजूद भी यूपी में मजदूरों का पलायन जारी है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट-

विस्तार

देवरिया में मिले पांच और कोरोना पॉजिटिव

देवरिया जिले के बरहज रोड के पास स्थित मैरेज हॉल में क्वारंटीन किए गए लोगों में से पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। 

कांटी गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव

पडरौना क्षेत्र के कांटी गांव में एक युवक संक्रमित पाया गया है। बताया गया कि वह 12 मई को मुंबई से आया था और 14 मई को जांच के लिए उसके सैंपल भेजे गए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूरी कांटी ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।




Source link

Leave a comment