न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Updated Sat, 16 May 2020 09:33 PM IST
एक्सप्रेस-वे पर पलटी डीसीएम
– फोटो : amar ujala
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार शाम डीसीएम पलट गई। हादसे में चालक सहित डीसीएम में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डीसीएम सवार लोग बिजली विभाग के कर्मचारी बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब छह बजे आगरा से लखनऊ जा रही डीसीएम माइल स्टोन 93 के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ ही एसडीएम रतन कुमार वर्मा, सीओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया।
ग्राउंड रिपोर्ट: औरैया में 26 प्रवासी मजदूरों की हादसे में मौत, 27 लड़ रहे मौत से जंग, जानिए सब कुछ
थाना पुलिस के अनुसार हादसे में चालक सहित डीसीएम सवार कुल 13 लोग घायल हुए हैं। डीसीएम सवार बिजली विभाग के कर्मचारी हैं और आगरा से लखनऊ विद्युत ट्रांसफार्मर लेने जा रहे थे। घायलों के नाम सोमवीर पुत्र श्री अशोक कुमार, मनोज पुत्र संतोष कुमार, दिनेश पुत्र घमंडीलाल, अशोक कुमार पुत्र बाबूलाल, रतनेश पुत्र श्री राजकुमार, सुरेश कुमार व सतीश बताए गए हैं। सभी आगरा के रहने वाले हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घायलों के नाम और पते की जानकारी करने में जुटी हुई थी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार शाम डीसीएम पलट गई। हादसे में चालक सहित डीसीएम में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डीसीएम सवार लोग बिजली विभाग के कर्मचारी बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब छह बजे आगरा से लखनऊ जा रही डीसीएम माइल स्टोन 93 के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ ही एसडीएम रतन कुमार वर्मा, सीओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया।
ग्राउंड रिपोर्ट: औरैया में 26 प्रवासी मजदूरों की हादसे में मौत, 27 लड़ रहे मौत से जंग, जानिए सब कुछ
थाना पुलिस के अनुसार हादसे में चालक सहित डीसीएम सवार कुल 13 लोग घायल हुए हैं। डीसीएम सवार बिजली विभाग के कर्मचारी हैं और आगरा से लखनऊ विद्युत ट्रांसफार्मर लेने जा रहे थे। घायलों के नाम सोमवीर पुत्र श्री अशोक कुमार, मनोज पुत्र संतोष कुमार, दिनेश पुत्र घमंडीलाल, अशोक कुमार पुत्र बाबूलाल, रतनेश पुत्र श्री राजकुमार, सुरेश कुमार व सतीश बताए गए हैं। सभी आगरा के रहने वाले हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घायलों के नाम और पते की जानकारी करने में जुटी हुई थी।
Source link
Đọc xong bài này mình hiểu ra nhiều thứ.
Bạn có thể chia sẻ thêm tài liệu được không?
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
https://co88.org Lừa đảo nội dung đồi trụy