Coronavirus In World Live Updates Hindi News Covid19 21st April Positive Cases And Death Toll Rises America, Britain, Italy, France, Spain, Pakistan, China – Corona World Live: फ्रांस में 20000 से अधिक मौतें, दुनियाभर में मृतकों की संख्या 1.65 लाख के पार




ख़बर सुनें

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

फ्रांस में 20000 मौतें

  • कोरोना वायरस से फ्रांस में 547 नई मौतें हुई हैं, इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 20000 पहुंच गई।
  • अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश बन गया है जहां कोरोना की वजह से 20000 से अधिक मौतें हुई हैं।

दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.65 लाख के पार 

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 165,216 हो गई। एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 2,403,410 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिनमें से 5,37,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
  • हालांकि, माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।
  • आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 40,683 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 7,59,786 है। इनमें से 70,980 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना के संकट से निकलने के लिए लंबा सफर तय करना है

  • जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पाबंदियों में कुछ ढील के बीच देशवासियों का आह्वान किया कि वे कोरोना वायरस की महमारी के खिलाफ लड़ाई में अनुशासित रहें। उन्होंने आगाह किया कि अभी जीत का दावा करने से पहले लंबा सफर तय करना है।
  • मर्केल ने पत्रकारों से कहा, ‘हम महामारी की शुरुआत पर खड़े हैं और अभी इस संकट से निकलने के लिए लंबा सफर तय करना है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए शर्मनाक होगा , अगर हम आंखें खुली रखने के बावजूद पतन की ओर जाएं।

कच्चे तेल का दाम टूटकर 10.34 डॉलर प्रति बैरल हुआ

  • डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल का दाम टूट कर 10.34 डॉलर प्रति बैरल पर आया जो 1986 के बाद इसका न्यूनतम स्तर है।

स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 399 मौंते

  • स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से कुल 399 लोगों की मौत हुई जबकि इससे एक दिन पहले मरने वालों की संख्या 410 थी। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
  • ताजा आंकड़ों मुताबिक स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या करीब 200,210 तक हो गई है। अमेरिका और इटली के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में स्पेन दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1426 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

  • सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 1426 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिंगापुर प्रशासन ने वायरस रोकने के अलावा टेस्टिंग शुरू कर दी थी और सर्वेलांस बढ़ा दिया गया। इस वजह से वायरस के मामले में कमी आई थी। 
  • सोमवार को 1426 लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस देश में 8014 लोगों में सक्रमण पाया गया है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामले में सिर्फ 16 केस ही ऐसे ही हैं जो स्थानीय नागरिक से जुड़े हैं बाकी मामलों की पुष्टि विदेशी नागरिकों की हुई है।

इस्राइल के वैज्ञानिक को वैक्सीन डिजाइन का पेटेंट मिला

  • तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इस्राइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट मिला है। विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
  • यह पेटेंट ‘यूनाटेड स्टेट्स पेटेंट एडं ट्रेडमार्क ऑफिस’ ने दिया है।
  • यह टीका विश्वविद्यालय के जॉर्ज एस वाइज फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज में स्कूल ऑफ मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर जोनाथन गेर्शोनी ने प्रस्तावित की है।
  • बयान में कहा गया है कि दवा के विकास में अभी कई माह लग सकते हैं। इसके बाद इसके क्लीनिकल ट्रायल का चरण शुरू होगा।

इमरान खान ने देशवासियों से की अपील खुद अनुशासन में रहें, घरों से ना निकलें 

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को लोगों से की अपील।
  • वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में लोग खुद अनुशासन दिखाएं और घरों में रहें।
  • देश में कोरोना वायरस के अभी 8,516 मामले सामने आए हैं और करीब 170 लोगों की इससे जान गई है।

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामलों में आई कमी

  • दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं।
  • यह लगातार 19वां दिन है जब देश में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या 100 से नीचे है।
  • दक्षिण कोरिया में इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दाएगू शहर में नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति महल के 20 कर्मचारी संक्रमित

  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यलय के कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
  • अभी यह जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी इन कर्मचारियों के संपर्क में थे या नहीं। राष्ट्रपति महल ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
  • गनी ने कथित तौर पर खुद को लोगों से दूर कर लिया है, लेकिन वह प्रतिदिन कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। 
  • अफगानिस्तान क्षेत्र में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल है जहां संक्रमण के 82,000 से अधिक मामले हैं और पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कई भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों ने गंवाई जान

  • कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का उपचार करने के दौरान स्वयं संक्रमण की चपेट में आई डॉ. माधवी अया इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
  • डॉ. माधवी (61) 1994 में अपने पति के साथ अमेरिका आई थीं। मार्च में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति का इलाज करने के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं।
  • उनका न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में पिछले सप्ताह निधन हो गया। 
  • भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सकों के संघ (एएपीआई) के सचिव रवि कोहली ने बताया कि कम से कम 10 चिकित्सक गंभीर रूप से बीमार हैं।

इराक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर लगी रोक हटाई

  • इराक ने इस महीने की शरुआत में कोरोना वायरस मामलों पर एक खबर को लेकर समाचार एजेंसी रॉयटर्स का लाइसेंस रद्द कर दिया था, लेकिन अब उसे काम पर लौटने की इजाजत दे दी है। एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
  • एजेंसी के काम पर रोक तीन अप्रैल की उस खबर को लेकर लगाई थी जिसमें उसने कई सूत्रों के हवाले से कहा था कि सरकार कोरोना वायरस मामलों पर सही-सही जानकारी नहीं दी रही है और असल में देश में संक्रमितों की संख्या हजारों में है।
  • इराक उस वक्त संक्रमित लोगों की संख्या सैकड़ों में बता रहा था।

अमेरिका विशेषज्ञों की एक टीम चीन भेजना चाहता है: ट्रंप

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में पता लगाने के लिए अमेरिका विशेषज्ञों की एक टीम चीन भेजना चाहता है।
  • इससे एक दिन पहले ही राष्ट्रपति चीन से कह चुके हैं कि अगर वह जानबूझकर इस वायरस को दुनिया भर में फैलाने के लिए जिम्मेदार पाया गया तो उसे परिणाम भुगतने होंगे।
  • इस वायरस से अब तक दुनिया भर में 165,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से करीब 41,000 अमेरिकी हैं।
  • रविवार को व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में कोरोना वायरस को प्लेग बताते हुए ट्रंप ने कहा कि वह चीन से खुश नहीं हैं।

चीन में नए मामलों में आई कमी, 12 मामले आए सामने

  • चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है।
  • जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी उपचार चल रहा है और 77,084 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि देश में रविवार को कोविड-19 के 12 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से आठ मामले विदेश से आए संक्रमित लोगों के थे, यानी नए मामलों में कमी आई है।

अमेरिका में 24 घंटे में 1997 मौतें

  • जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1997 लोगों की मौत हुई है।
  • अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार हो गई है।

लैटिन अमेरिका में 100,000 से अधिक संक्रमित

  • समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लैटिन अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,000 से अधिक हो गई है।

यहां पढ़ें 19 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 17 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 16 अप्रैल (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 15 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 14 अप्रैल (मंगलवार) के सभी अपडेट्स

सार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 65 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 25 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 40 हजार को पार कर गई है और सात लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…

विस्तार

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

फ्रांस में 20000 मौतें

  • कोरोना वायरस से फ्रांस में 547 नई मौतें हुई हैं, इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 20000 पहुंच गई।
  • अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश बन गया है जहां कोरोना की वजह से 20000 से अधिक मौतें हुई हैं।

दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.65 लाख के पार 

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 165,216 हो गई। एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 2,403,410 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिनमें से 5,37,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
  • हालांकि, माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।
  • आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 40,683 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 7,59,786 है। इनमें से 70,980 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना के संकट से निकलने के लिए लंबा सफर तय करना है

  • जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पाबंदियों में कुछ ढील के बीच देशवासियों का आह्वान किया कि वे कोरोना वायरस की महमारी के खिलाफ लड़ाई में अनुशासित रहें। उन्होंने आगाह किया कि अभी जीत का दावा करने से पहले लंबा सफर तय करना है।
  • मर्केल ने पत्रकारों से कहा, ‘हम महामारी की शुरुआत पर खड़े हैं और अभी इस संकट से निकलने के लिए लंबा सफर तय करना है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए शर्मनाक होगा , अगर हम आंखें खुली रखने के बावजूद पतन की ओर जाएं।

कच्चे तेल का दाम टूटकर 10.34 डॉलर प्रति बैरल हुआ

  • डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल का दाम टूट कर 10.34 डॉलर प्रति बैरल पर आया जो 1986 के बाद इसका न्यूनतम स्तर है।

स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 399 मौंते

  • स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से कुल 399 लोगों की मौत हुई जबकि इससे एक दिन पहले मरने वालों की संख्या 410 थी। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
  • ताजा आंकड़ों मुताबिक स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या करीब 200,210 तक हो गई है। अमेरिका और इटली के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में स्पेन दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1426 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

  • सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 1426 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिंगापुर प्रशासन ने वायरस रोकने के अलावा टेस्टिंग शुरू कर दी थी और सर्वेलांस बढ़ा दिया गया। इस वजह से वायरस के मामले में कमी आई थी। 
  • सोमवार को 1426 लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस देश में 8014 लोगों में सक्रमण पाया गया है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामले में सिर्फ 16 केस ही ऐसे ही हैं जो स्थानीय नागरिक से जुड़े हैं बाकी मामलों की पुष्टि विदेशी नागरिकों की हुई है।

इस्राइल के वैज्ञानिक को वैक्सीन डिजाइन का पेटेंट मिला

  • तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इस्राइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट मिला है। विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
  • यह पेटेंट ‘यूनाटेड स्टेट्स पेटेंट एडं ट्रेडमार्क ऑफिस’ ने दिया है।
  • यह टीका विश्वविद्यालय के जॉर्ज एस वाइज फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज में स्कूल ऑफ मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर जोनाथन गेर्शोनी ने प्रस्तावित की है।
  • बयान में कहा गया है कि दवा के विकास में अभी कई माह लग सकते हैं। इसके बाद इसके क्लीनिकल ट्रायल का चरण शुरू होगा।

इमरान खान ने देशवासियों से की अपील खुद अनुशासन में रहें, घरों से ना निकलें 

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को लोगों से की अपील।
  • वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में लोग खुद अनुशासन दिखाएं और घरों में रहें।
  • देश में कोरोना वायरस के अभी 8,516 मामले सामने आए हैं और करीब 170 लोगों की इससे जान गई है।

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामलों में आई कमी

  • दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं।
  • यह लगातार 19वां दिन है जब देश में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या 100 से नीचे है।
  • दक्षिण कोरिया में इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दाएगू शहर में नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति महल के 20 कर्मचारी संक्रमित

  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यलय के कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
  • अभी यह जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी इन कर्मचारियों के संपर्क में थे या नहीं। राष्ट्रपति महल ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
  • गनी ने कथित तौर पर खुद को लोगों से दूर कर लिया है, लेकिन वह प्रतिदिन कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। 
  • अफगानिस्तान क्षेत्र में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल है जहां संक्रमण के 82,000 से अधिक मामले हैं और पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कई भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों ने गंवाई जान

  • कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का उपचार करने के दौरान स्वयं संक्रमण की चपेट में आई डॉ. माधवी अया इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
  • डॉ. माधवी (61) 1994 में अपने पति के साथ अमेरिका आई थीं। मार्च में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति का इलाज करने के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं।
  • उनका न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में पिछले सप्ताह निधन हो गया। 
  • भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सकों के संघ (एएपीआई) के सचिव रवि कोहली ने बताया कि कम से कम 10 चिकित्सक गंभीर रूप से बीमार हैं।

इराक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर लगी रोक हटाई

  • इराक ने इस महीने की शरुआत में कोरोना वायरस मामलों पर एक खबर को लेकर समाचार एजेंसी रॉयटर्स का लाइसेंस रद्द कर दिया था, लेकिन अब उसे काम पर लौटने की इजाजत दे दी है। एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
  • एजेंसी के काम पर रोक तीन अप्रैल की उस खबर को लेकर लगाई थी जिसमें उसने कई सूत्रों के हवाले से कहा था कि सरकार कोरोना वायरस मामलों पर सही-सही जानकारी नहीं दी रही है और असल में देश में संक्रमितों की संख्या हजारों में है।
  • इराक उस वक्त संक्रमित लोगों की संख्या सैकड़ों में बता रहा था।

अमेरिका विशेषज्ञों की एक टीम चीन भेजना चाहता है: ट्रंप

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में पता लगाने के लिए अमेरिका विशेषज्ञों की एक टीम चीन भेजना चाहता है।
  • इससे एक दिन पहले ही राष्ट्रपति चीन से कह चुके हैं कि अगर वह जानबूझकर इस वायरस को दुनिया भर में फैलाने के लिए जिम्मेदार पाया गया तो उसे परिणाम भुगतने होंगे।
  • इस वायरस से अब तक दुनिया भर में 165,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से करीब 41,000 अमेरिकी हैं।
  • रविवार को व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में कोरोना वायरस को प्लेग बताते हुए ट्रंप ने कहा कि वह चीन से खुश नहीं हैं।

चीन में नए मामलों में आई कमी, 12 मामले आए सामने

  • चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है।
  • जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी उपचार चल रहा है और 77,084 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि देश में रविवार को कोविड-19 के 12 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से आठ मामले विदेश से आए संक्रमित लोगों के थे, यानी नए मामलों में कमी आई है।

अमेरिका में 24 घंटे में 1997 मौतें

  • जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1997 लोगों की मौत हुई है।
  • अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार हो गई है।

लैटिन अमेरिका में 100,000 से अधिक संक्रमित

  • समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लैटिन अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,000 से अधिक हो गई है।

यहां पढ़ें 19 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 17 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 16 अप्रैल (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 15 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 14 अप्रैल (मंगलवार) के सभी अपडेट्स






Source link

Leave a comment