दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 60 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 23 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि पांच लाख 97 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। यूरोप में अब तक मरने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स
चीन ने भारत भेजी तीन लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट
- चीन ने कोविड-19 की तेजी से जांच करने के लिये उपयोग में लाई जाने वाली तीन लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट भारत भेजी है। चीन के गुआंग्झू शहर से इनकी आपूर्ति की गई।
- चीन में नियुक्त भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि चीनी शहर गुआंग्झू से विमान के जरिए लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट राजस्थान और तमिलनाडु भेजी गई हैं।
- उन्होंने बताया कि पहले भेजी गई 6.50 लाख एंटीबॉडी जांच किट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट के अतिरिक्त यह नई खेप भेजी गई है।
बहरीन के 125 नागरिकों को उनके देश भेजा गया
- लॉकडाउन की वजह से पुणे में फंसे हुए बहरीन के 125 नागरिकों को विशेष विमान से उनके देश भेजा गया।
अमेरिका में 24 घंटे में 1891 मौतें
- कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1891 लोगों की मौत हुई है।
यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख के पार पहुंची
- कोरोना वायरस संक्रमण से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को शनिवार को पार कर गई । यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है।
- कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी एएफपी की तालिका में यह दावा किया गया है।
यहां पढ़ें 18 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 17 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 16 अप्रैल (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 15 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 14 अप्रैल (मंगलवार) के सभी अपडेट्स