ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार देर रात कासगंज में तीन नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या 3376 हो गई है। वहीं, मेरठ में 21 नए मरीज मिलने के बाद 4 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। प्रदेश में मरीजों की डिस्चार्ज दर भी सुधार दर्ज किया गया है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट-
विस्तार
कासगंज में मिले तीन संक्रमित
कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए कासगंज में कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। यहां तीन युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार देर रात इनकी जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की मिली। इससे पूर्व तीन मरीज मिले थे, जो ठीक हो गए थे।
मेरठ में चार नए हॉटस्पॉट बनाए
मेरठ में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 21 नए मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। डीएम अनिल ढींगरा के निर्देश पर प्रशासन ने रेजीडेंसी अपार्टमेंट साकेत समेत 4 नए हॉटस्पॉट बनाए हैं। यहां सभी हॉटस्पॉटों पर दो-दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस ने सभी हॉटस्पॉट को सील कर दिया है। अग्रिम आदेश के बिना किसी भी प्रकार का कोई भी आवागमन नहीं हो सकेगा।
यूपी में राहत 1800 एक्टिव मरीज बचे, 1499 डिस्चार्ज
कोरोना महामारी काल में प्रदेश में शनिवार को 163 नए मरीज मिले थे, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या 3373 हो गई थीं, हालांकि यूपी से राहत भरी खबर भी आई। यहां शनिवार तक मरीजों की कुल संख्या 3373 में से 1800 एक्टिव पॉजिटिव ही बचे हैं। 1499 को स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह प्रदेश में अब तक 79 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह कुल 71 जिलों में संक्रमित मिल चुके है।