उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
बीते चार दिनों में भी इन्हीं जिलों में सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं। कुल मामलों में से 1370 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे 57 जिलों तक पहुंच गया है, जबकि इस महीने की शुरुआत में यह मात्र 16 जिलों तक ही सीमित था।
यही नहीं मरीजों की संख्या भी 113 थी। इस समय मरीजों की संख्या 14 गुना से अधिक हो चुकी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि कोरोना से प्रभावित 46 जिलों ही रह गए हैं इनमें सात जिले चिंता का विषय हैं।
शुक्रवार को जो 139 केस आए हैं, उनमें से कानपुर, आगरा, सहारनपुर, फिरोजाबाद के ही ज्यादा हैं। पिछले चार दिनों को देखें तो 22 अप्रैल को आगरा में 18, मुरादाबाद में 21, सहारनपुर में 26 केस आए थे। 23 अप्रैल को आगरा में 12, कानपुर नगर में 15 मरीज मिले थे। 24 अप्रैल को आगरा में 10, कानपुर नगर में 29, सहारनपुर में 25 मरीज सामने आए।