Mohit Suri Is Planning To Create His Own Universe Of Villains – ये निर्देशक चला एवेंजर्स की राह, हिंदी सिनेमा में बसाएगा खलनायकों की अलग दुनिया




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Sat, 25 Apr 2020 11:53 AM IST

भारत में लॉकडाउन के इस दौर में घर बैठे लेखकों का दिमाग कुछ ज्यादा ही दौड़ रहा है। फिल्मों में सुपरहीरोज और सुपर पुलिस की अलग दुनिया पहले ही बन चुकी है। अब हिंदी फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी फिल्मों में खलनायकों की दुनिया बसाने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहित सूरी आज के समय में इंसानों में विद्यमान उनके अंदर बसे काले पहलुओं को इस फ्रेंचाइजी के जरिए बाहर लाना चाहते हैं।




Source link

Leave a comment