Coronavirus In Maharashtra: 2250 Corona Infected In One Day, 65 Killed – महाराष्ट्रः एक दिन में सामने आए 2250 कोरोना संक्रमित, 65 की मौत




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई।
Updated Thu, 21 May 2020 05:46 AM IST

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान राज्य में 2250 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए। इस दौरान 65 कोरोना से प्रभावित मरीजों की मौत हो गई, जिसमें से 41 की मौत मुंबई में हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,297 हो गई है जबकि सूबे में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1390 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मुंबई में अब तक 24,118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 841 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुंबई सहित महानगर परिसर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,025 तक पहुंच गई है, जिसमें से 950 की जान गई है।

नासिक परिक्षेत्र में 1344 में से 85 की मौत, पुणे में 5152 में से 255 की मौत, कोल्हापुर में 322 में से 5 की मौत, औरंगाबाद में 1236 में से 37 की मौत, लातूर में 146 में से 6 मौत, अकोला में 577 में से 34 की मौत, नागपुर परिक्षेत्र में 447 में से 7 की मौत सहित अन्य राज्यों के 48 मरीजों में से 11 की मौत हुई है। बुधवार को कोरोना संक्रमितों की मौत संख्या 65 में से 46 पुरुष और 19 महिला का समावेश रहा।

वहीं, मुंबई से सटे ठाणे सिविल अस्पताल में 12 नर्स कोरोना संक्रमित हुई हैं। बुधवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। सिविल अस्पताल में कार्यरत सभी नर्सों के रहने की व्यवस्था एक होटल में की गई थी। इसमें से एक नर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी इसकी चपेट में आ गईं।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान राज्य में 2250 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए। इस दौरान 65 कोरोना से प्रभावित मरीजों की मौत हो गई, जिसमें से 41 की मौत मुंबई में हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,297 हो गई है जबकि सूबे में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1390 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मुंबई में अब तक 24,118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 841 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुंबई सहित महानगर परिसर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,025 तक पहुंच गई है, जिसमें से 950 की जान गई है।

नासिक परिक्षेत्र में 1344 में से 85 की मौत, पुणे में 5152 में से 255 की मौत, कोल्हापुर में 322 में से 5 की मौत, औरंगाबाद में 1236 में से 37 की मौत, लातूर में 146 में से 6 मौत, अकोला में 577 में से 34 की मौत, नागपुर परिक्षेत्र में 447 में से 7 की मौत सहित अन्य राज्यों के 48 मरीजों में से 11 की मौत हुई है। बुधवार को कोरोना संक्रमितों की मौत संख्या 65 में से 46 पुरुष और 19 महिला का समावेश रहा।

वहीं, मुंबई से सटे ठाणे सिविल अस्पताल में 12 नर्स कोरोना संक्रमित हुई हैं। बुधवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। सिविल अस्पताल में कार्यरत सभी नर्सों के रहने की व्यवस्था एक होटल में की गई थी। इसमें से एक नर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी इसकी चपेट में आ गईं।




Source link

Leave a comment