रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन।
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
इसके बाद प्रथम उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव को अस्थायी रूप से मिशुस्तीन का कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि वह प्रमुख मुद्दों को लेकर संपर्क में रहेंगे। बता दें कि जनवरी में 54 वर्षीय मिशुस्तीन को प्रधानमंत्री नामित किया गया था।
एक वीडियो कॉल के दौरान, पुतिन ने आशा व्यक्त की है कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित रूसी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिशुस्तीन नीतियां बनाने को लेकर होने वाली बैठकों में भाग लेते रहेंगे। रूस में, प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के मामले को देखते हैं और राष्ट्रपति को रिपोर्ट करते हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन आखिरी बार प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से कब मिले थे। महामारी के फैलने के बाद से पुतिन अधिकारियों के साथ ज्यादातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही संपर्क करते हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ रहे मामले
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। बता दें कि इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि दस लाख से ज्यादा लोग अभी तक इलाज के बाद ठीक हुए हैं। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां मृतकों की संख्या 61 हजार को पार चली गई है। अमेरिका में 10 लाख 64 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं।
पाकिस्तान: नेशनल असेंबली के स्पीकर और उनके बच्चे कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और उनके बेटे-बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। असद 24 अप्रैल को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले थे।