वर्ल्ड डेस्क, वॉशिंगटन।, Updated Wed, 13 May 2020 05:30 AM IST
अमेरिका ने हाल ही में बड़े पैमाने पर लोगों की तेजी से कोरोना जांच के लिए पहले एंटीजन टेस्ट की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि यह टेस्ट न सिर्फ सस्ता है बल्कि इससे चिकित्साकर्मियों को मास स्क्रीनिंग में काफी आसानी होगी।
विशेषज्ञों ने लाखों अमेरिकियों को वापस कामकाज पर लाने, स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए इस टेस्ट को अत्यावश्क बताया है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने टेस्ट को मंजूरी देने के बाद कहा कि नए तरह का यह परीक्षण संक्रमितों के इलाज में कारगर होगा।
इस टेस्ट को सेन डियागो के क्यूडेल कॉरपोरेशन ने विकसित किया है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि टेस्टिंग के आदर्श मापदंडों के मुकाबले इस टेस्ट की सटीकता कम है और इसका संचालन भी विशेष उपकरणों से ही होता है। यहां जानिए, इस टेस्ट से जुड़ी पांच प्रमुख बातें…