केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल को देशभर के जिलों को तीन श्रेणियों में बांटा था। ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस के कई मामले आ रहे या संक्रमण तेजी से फैल रहा, उनको रेड जोन या हॉटस्पॉट में रखा गया है। जबकि, ऐसे जिले जहां रेड जोन के मुकाबले संक्रमण के मामले कम मिले, ऑरेंज जोन या नॉन हॉटस्पॉट में हैं। साथ ही ऐसे जिले जहां कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया, उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है।
हालांकि यदि किसी रेड या ऑरेंज जोन के किसी जिले में तय अवधि तक संक्रमण का मामला नहीं आया तो उसे ग्रीन जोन में रखा जा सकता है। रेड जोन को ग्रीन जोन में डाले जाने के लिए जरूरी है कि 28 दिन तक कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला सामने न आए। वहीं, ऑरेंज जोन के लिए यह अवधि 14 दिन तय की गई है।
25 राज्यों में थे हॉटस्पॉट जिले
सरकार ने 15 अप्रैल को 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 170 जिलों को कोरोना वायरस हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा था। इनमें 123 व्यापक मामलों के साथ हॉटस्पॉट जबकि 47 थोड़े कम मामलों के साथ थे। सरकार ने कहा था कि 325 जिलों से कोरोना का कोई मामला नहीं आया क्योंकि वहां जमीनी स्तर पर कदम उठाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को ही कहा था कि देश के 80 जिलों में पिछले सात दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है जबकि 47 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला नहीं आया है। 39 जिलों में पिछले 21 दिनों और 17 जिलों में 28 दिनों से कोई कोरोना का मामला नहीं मिला।
नौ राज्यों के 15 जिले ज्यादा प्रभावित
सरकार ने दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात समेत नौ राज्यों के 15 जिलों की पहचान ज्यादा संक्रमण प्रभावित के तौर पर की है। इनमें तेलंगाना के हैदराबाद, महाराष्ट्र के पुणे, राजस्थान के जयपुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई और दिल्ली में कोरोना वायरस के काफी मामले मिले हैं। अन्य ‘गंभीर’ संक्रमित जिलों में गुजरात का वडोदरा, आंध्र प्रदेश का कुरनूल, मध्य प्रदेश का भोपाल, राजस्थान को जोधपुर, उत्तर प्रदेश का आगरा, महाराष्ट्र का ठाणे, तमिलनाडु का चेन्नई और गुजरात का सूरत है।
इन्हीं 15 जिलों पर कोविड-19 की जंग निर्भर
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा था कि इन्हीं 15 जिलों पर कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग निर्भर करती है। हमें आक्रामक तरीके से इन जिलों में निगरानी, टेस्ट, उपचार आदि पर काम करना होगा। हम इस जंग में जरूर जीतेंगे।