फ्रांस में कोरोना की जांच के लिए नमूना एकत्र करती महिला स्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 5,466,921 हो गई है। वहीं 22 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
विस्तार
अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां बीते 24 घंटे में 16500 नए मामले सामने आए हैं।
मिआमी में 1 जून से खुलेंगे पूल
मियामी में डैड काउंटी के मेयर कार्लोस जिमेनेज ने रविवार को घोषणा की कि सामुदायिक पूल समुद्र तटों के साथ 1 जून को फिर से खुलेंगे।
न्यूयॉर्क: 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो के कार्यालय ने जानकारी दी है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,589 मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 361,515 हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका में 1 जून से खुल जाएंगे उद्योग
दक्षिण अफ्रीका में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने 1 जून से अधिकांश उद्योगों को खोलने की घोषणा की।