न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Fri, 22 May 2020 11:58 AM IST
ख़बर सुनें
सार
एक तरफ लॉकडाउन के नियमों में छूट मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 341 नए मरीज सामने आए, जो अब तक यूपी में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं शुक्रवार सुबह संतकबीरनगर में छह नए मरीज मिल हैं। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5522 हो गई है। इनमें से 2178 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 3204 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 138 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट-
विस्तार
रामपुर में कोरोना वायरस के छह नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। सभी नए संक्रमित दूसरे राज्यों से आए हुए हैं। फिलहाल जिले में कोरोना के 84 सक्रिय मामले हैं।
गोरखपुर के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित
गोरखपुर के बेतियाहाता के एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टर की जांच रिपोर्ट निजी लैब में पॉजिटिव पाई गई है।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पास जुटी भीड़
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र और सामान्य टिकट काउंटर के बाहर टिकट बुकिंग कराने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं। यहां आए एक व्यक्ति ने कहा कि मैं पिछले तीन महीने से यहां फंसा हुआ हूं। मैंने अभी-अभी बिहार स्थित अपने घर जाने के लिए टिकट बुक कराया।
People gather outside Rail Reservation Centre of Ghaziabad Railway Station as Indian Railways today resumed reservation counters & Common Service Centers to book train tickets. A person says,”It’s been 3 months I am stranded here, I have just booked ticket for my home in Bihar.” pic.twitter.com/aT32f7HY1Z
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2020
संतकबीरनगर में छह नए मरीज
संतकबीरनगर जिले में छह और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें से चार कोतवाली इलाके और एक-एक मरीज बखिरा व महुली इलाके में मिले हैं। इसमें से एक संक्रमित युवक मुंडेरी के मृतक पॉजिटिव शख्स का रिश्तेदार है।