न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सोनभद्र
Updated Fri, 22 May 2020 11:53 AM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
सोनभद्र में उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट की अनपरा तापीय परियोजना की 132 केवी की लाइन में आई खराबी के कारण शुक्रवार को सुबह पांचों इकाइयां एक साथ ट्रिप कर गईं। इस कारण सभी से बिजली उत्पादन बंद हो गया। इस बात की जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। विद्युत आपूर्ति ठप होने से परियोजना सहित आसपास की कोल परियोजनाओं व कई गांवों की बिजली गुल हो गई।
आनन- फानन में परियोजना पहुंचे अधिकारी गड़बड़ी तलाशने में जुट गए। इकाइयों के ट्रिप होने से एनसीएल की कृष्णशीला, ककरी, बीना, आईडब्ल्यूएसएस, खड़िया, रेलवे एमजीआर सहित मध्यप्रदेश के बॉर्डर शक्तिनगर परिक्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके साथ ही बासी व डीबुलगंज सब स्टेशन से परियोजनाओं के आसपास होने वाली विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। यही नहीं, अनपरा, गरबंधा, औड़ी आदि फीडर से भी आपूर्ति ठप हो गई।
आपूर्ति ठप होने से एनसीएल की कोल खदानों में कार्य कर रही बड़ी मशीनें जहां तहां खड़ी रह गईं। इससे कोल उत्पादन भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। अनपरा ब ताप बिद्युत गृह के जीएम दीपक कुमार ने बताया कि 132 केवी की लाइन में आई खराबी को दूर किया जा रहा है और जल्द ही इकाईयों को लाइटअप कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल कर ली जाएगी।
सोनभद्र में उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट की अनपरा तापीय परियोजना की 132 केवी की लाइन में आई खराबी के कारण शुक्रवार को सुबह पांचों इकाइयां एक साथ ट्रिप कर गईं। इस कारण सभी से बिजली उत्पादन बंद हो गया। इस बात की जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। विद्युत आपूर्ति ठप होने से परियोजना सहित आसपास की कोल परियोजनाओं व कई गांवों की बिजली गुल हो गई।
आनन- फानन में परियोजना पहुंचे अधिकारी गड़बड़ी तलाशने में जुट गए। इकाइयों के ट्रिप होने से एनसीएल की कृष्णशीला, ककरी, बीना, आईडब्ल्यूएसएस, खड़िया, रेलवे एमजीआर सहित मध्यप्रदेश के बॉर्डर शक्तिनगर परिक्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके साथ ही बासी व डीबुलगंज सब स्टेशन से परियोजनाओं के आसपास होने वाली विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। यही नहीं, अनपरा, गरबंधा, औड़ी आदि फीडर से भी आपूर्ति ठप हो गई।
आपूर्ति ठप होने से एनसीएल की कोल खदानों में कार्य कर रही बड़ी मशीनें जहां तहां खड़ी रह गईं। इससे कोल उत्पादन भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। अनपरा ब ताप बिद्युत गृह के जीएम दीपक कुमार ने बताया कि 132 केवी की लाइन में आई खराबी को दूर किया जा रहा है और जल्द ही इकाईयों को लाइटअप कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल कर ली जाएगी।
Source link