ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आज आगरा की केंद्रीय कारागार में दस बंदी, कन्नौज में पांच और सिद्धार्थनगर में चार, अलीगढ़ में भाई-बहन समेत तीन नए संक्रमित मिले हैं, अब यूपी में संक्रमितों की संख्या 3686 हो गई है। संतकबीरनगर में बुजुर्ग की मौत के बाद सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यूपी में अब तक कोरोना वायरस से 82 लोगों की जान जा चुकी है। 1873 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट…
विस्तार
रामपुर के जिलाधिकारी ने रात में बाइक से लिया जायजा
रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मंगलवार की रात बाइक से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। साथ ही लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन का निरीक्षण किया। डीएम ने पनवड़िया, ज्वालानगर, अजीतपुर, राधा रोड, रोडवेज बस अड्डा, बिलासपुर गेट, थाना गंज, शाहबाद गेट, कोतवाली, किला गेट, मिस्टन गंज, गांधी समाधि, एलआईसी चौराहा सहित पूरे शहर का बाइक से भ्रमण किया। लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। लोगों से कहा कि आप स्वयं समझिए सावधानी बरतना आपकी स्वयं की सुरक्षा के लिए जरुरी है।
केंद्रीय कारागार के दस बंदी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
आगरा की केंद्रीय कारागार में दस बंदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से जेल में खलबली मच गई है। झांसी निवासी 60 वर्षीय बंदी को ब्रेन स्ट्रोक होने पर तीन मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। छह मई को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। नौ मई को उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उनके संपर्क के 14 बंदी और 13 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए थे। बुधवार को दस बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जेल में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद बंदियों की पूल टेस्टिंग द्वारा जांच कराई जाएगी।
अलीगढ़ में भाई-बहन समेत तीन कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में दो सगे बहन भाइयों सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 63 हो गई है। इनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों के मिलने वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया है, साथ ही सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। क्षेत्र को जिला प्रशासन ने पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है।
शामली में स्वास्थ्य विभाग को मिली बड़ी राहत
शामली जनपद में स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार रात 104 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बड़ी राहत मिली है। इन सैंपलों में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ शामिल थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच के कोरोना पॉजिटिव सब इंस्पेक्टर के संपर्क में आने वाले कांधला थाने के पांच पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली है।
संतकबीरनगर में मृतक निकला कोरोना पॉजिटिव
संतकबीरनगर जिले में मुंबई से लौटकर थर्मल स्क्रीनिग कराने पहुंचे हैसर बाजार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रांजिट गेट पर मंगलवार को मौत हो गई थी। प्रशासन ने बुजुर्ग का नमूना लेकर जांच को मेडिकल कॉलेज भिजवाया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉक्टर हर गोविंद सिंह ने की है।
मुजफ्फरनगर में बाजार में चहल-पहल
मुजफ्फरनगर में सुबह खुले बाजारों में रोजाना की तरह चहल-पहल रही। सड़कों पर काफी आवाजाही रही। 9 बजे के पहले ही पुलिस ने बाजार बंद कराकर लोगों को घर भेज दिया। अन्य प्रांतों से प्रवासी मजदूरों का लौटना जारी है, छत्तीसगढ़ से 42 श्रमिक आज सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे।
शामली के हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस की सख्ती बरकरार
शामली शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। इन क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त कर लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।
सिद्धार्थनगर में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले
सिद्धार्थनगर में कोरोना पॉजिटिव चार और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने बताया कि सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।
कन्नौज में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले
यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को पांच और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी लोग मुंबई से लौटे थे। दो दिनों में यहां 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कन्नौज जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। इनमें 7 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
प्रदेश में मंगलवार को मिले थे 112 मरीज
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 112 मरीज सामने आए थे। कुल मरीजों की संख्या 3664 हो गई थी। हालांकि 115 मरीजों को विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1709 रह गई है। संक्रामक रोग निदेशालय के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस से 82 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े प्रदेश के 75 में से 74 जिलों के हैं। अब तक 1873 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।