न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Wed, 13 May 2020 04:06 PM IST
मायावती व अखिलेश यादव
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
सार
- अखिलेश यादव व मायावती ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए आर्थिक पैकेज पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- अखिलेश ने कहा कि ये एक जुमला है जनता इस पर विश्वास नहीं करेगी।
- मायावती ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल और देश की पूंजी को बढ़ाने की ज्यादा जरूरत है।
- अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए तंज किया है।
विस्तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे एक जुमला करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा…। अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार…। ऐ बाबू कोई भला कैसे करे एतबार…।
अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं बल्कि ये पूछ रहे हैं उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं।
पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा…
अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार…
ऐ बाबू कोई भला कैसे करे एतबार…अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं बल्कि ये पूछ रहे हैं उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2020
वहीं, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है कि बसपा का मानना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अति अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है। इस पर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी व बेरोजगारी सहित देश की अन्य और भी मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा।
बी.एस.पी. का मानना है कि भारत को आत्म निर्भर बनाने के अति-अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल व इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है। इसपर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी व बेरोजगारी सहित देश की अन्य और भी मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा।
— Mayawati (@Mayawati) May 13, 2020