न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Mon, 11 May 2020 09:33 AM IST
ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 102 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3477 पहुंच गई। इनमें एक्टिव मरीज 1745 हैं। अच्छी खबर यह है कि कुल 154 मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया है। इसी बीच प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने आगरा की कमान दूसरे अधिकारियों को सौंपी गई। जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकने में नाकाम रहने पर आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और एडी हेल्थ हटा दिए गए। अब डॉ. आरसी पांडे नए सीएमओ होंगे और डॉ. अविनाश सिंह एडी हेल्थ। यहां पढ़ें प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट-
विस्तार
हाथरस में घण्टाघर सीकनापन गली के रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के सभी 26 लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है।
केजीएमयू में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रविवार को जांच किए गए 755 सैंपलों में से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
फेस शील्ड और मास्क पहनकर हुआ विवाह
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण कानपुर गुरुद्वारे में मास्क और फेस शील्ड पहन कर एक विवाह संपन्न कराया गया।
A couple tied the knot wearing masks and face shields at a Gurudwara in Kanpur on Sunday amid the coronavirus pandemic
Read @ANI story | https://t.co/9RjSXU7y1a pic.twitter.com/5Ccl5u5ipp
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2020
मुरादाबाद में ईंट भट्ठे में शुरू हुआ काम
मुरादाबाद में ईंट भट्ठे में काम शुरू होने से मजदूरों को काफी राहत मिली है। एक मजदूर (जमाल) ने बताया कि काम शुरू होने से मैं बहुत खुश हूं।अब हमें रोजी-रोटी मिलने लगी है। पहले बहुत दिक्कत हो रही थी, लेकिन फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है। हमें 425 रुपये मजदूरी मिलती है।
मुरादाबाद: ईट के भट्टे में काम शुरू होने से मज़दूरों को काफी राहत मिली है। एक मज़दूर (जमाल) ने बताया,”काम शुरू होने से मैं बहुत खुश हूं।अब हमें रोज़ी-रोटी मिलने लगी है। पहले बहुत दिक्कत हो रही थी लेकिन फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है।हमें425रुपए मज़दूरी मिलती है।” pic.twitter.com/EC0bmTGc2d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020