Coronavirus Outbreak In Up New Cases Found Total Cases And Latest Updates In Hindi – यूपी में कोरोना Live: प्रदेश में कुल 3477 संक्रमित, हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग पॉजिटिव




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Mon, 11 May 2020 09:33 AM IST

ख़बर सुनें

हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित
हाथरस में घण्टाघर सीकनापन गली के रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के सभी 26 लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है। 

केजीएमयू में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रविवार को जांच किए गए 755 सैंपलों में से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

फेस शील्ड और मास्क पहनकर हुआ विवाह
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण कानपुर गुरुद्वारे में मास्क और फेस शील्ड पहन कर एक विवाह संपन्न कराया गया।  
 

मुरादाबाद में ईंट भट्ठे में शुरू हुआ काम
मुरादाबाद में ईंट भट्ठे में काम शुरू होने से मजदूरों को काफी राहत मिली है। एक मजदूर (जमाल) ने बताया कि काम शुरू होने से मैं बहुत खुश हूं।अब हमें रोजी-रोटी मिलने लगी है। पहले बहुत दिक्कत हो रही थी, लेकिन फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है। हमें 425 रुपये मजदूरी मिलती है।
 

सार

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 102 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3477 पहुंच गई। इनमें एक्टिव मरीज 1745 हैं। अच्छी खबर यह है कि कुल 154 मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया है। इसी बीच प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने आगरा की कमान दूसरे अधिकारियों को सौंपी गई। जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकने में नाकाम रहने पर आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और एडी हेल्थ हटा दिए गए। अब डॉ. आरसी पांडे नए सीएमओ होंगे और डॉ. अविनाश सिंह एडी हेल्थ। यहां पढ़ें प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट-
 

विस्तार

हाथरस में एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित

हाथरस में घण्टाघर सीकनापन गली के रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के सभी 26 लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है। 

केजीएमयू में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रविवार को जांच किए गए 755 सैंपलों में से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

फेस शील्ड और मास्क पहनकर हुआ विवाह
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण कानपुर गुरुद्वारे में मास्क और फेस शील्ड पहन कर एक विवाह संपन्न कराया गया।  
 

मुरादाबाद में ईंट भट्ठे में शुरू हुआ काम
मुरादाबाद में ईंट भट्ठे में काम शुरू होने से मजदूरों को काफी राहत मिली है। एक मजदूर (जमाल) ने बताया कि काम शुरू होने से मैं बहुत खुश हूं।अब हमें रोजी-रोटी मिलने लगी है। पहले बहुत दिक्कत हो रही थी, लेकिन फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है। हमें 425 रुपये मजदूरी मिलती है।
 






Source link

Leave a comment