अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Mon, 11 May 2020 09:20 PM IST
ख़बर सुनें
नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने का एक एसआई भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। हालांकि, अभी तक एसआई में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। इससे पहले मंदिर मार्ग थाने में तैनात एक सिपाही संक्रमित हो चुका है। एसआई के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंदिर मार्ग थाने के दो एसआई समेत 10 पुलिसकर्मियों व एसआई के परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसआई थाने की जांच टीम के इंचार्ज हैं और इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे। उनकी टीम में तैनात सिपाही पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि, एसआई सिपाही के संपर्क में नहीं आया था और न ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। इसके बावजूद एसआई ने आठ मई को कोरोना टेस्ट कराया।
11 मई को आई रिपोर्ट में एसआई पॉजिटिव पाए गए। एसआई को घर जाने को कहा तो उसने जाने से मना कर दिया। अब एसआई को काली बाड़ी में एक कमरे में अलग रखा गया है। मंदिर मार्ग थाने में सभी जांच अधिकारियों के कमरे को बंद कर दिया गया है। सैनिटाइज करने के बाद ही इन्हें खोला जाएगा।