Coronavirus Outbreak In Uttar Pradesh Up Latest Updates In Hindi – यूपी में कोरोना Live: बरेली में कोरोना से पहली मौत, आगरा में आज फिर मिले 9 संक्रमित




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Wed, 29 Apr 2020 10:43 AM IST

ख़बर सुनें

झांसी में दो नए मरीज
झांसी के ओरछा गेट अंदर की रहने वाली महिला के बाद उसके बेटे समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  इसके साथ ही झांसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमित के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव
गोरखपुर जिले के उरुवा थाना क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बेटे और उसके साथ दिल्ली से आए दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि बेटा और दोनों व्यक्ति 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में क्वारंटीन हैं। एक सप्ताह बाद फिर से तीनों का नमूना लिया जाएगा।

क्वारंटीन कराए गए रेलकर्मी ने की आत्महत्या
फिरोजाबाद के टूंडला के एक रेल अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एफएच हॉस्पिटल में क्वारंटीन कराए गए एक अन्य रेलकर्मी ने आत्महत्या कर ली। मृतक रेलकर्मी कंट्रोल ऑफिस में काम करता था।

वाराणसी में टोटल लॉकडाउन
वाराणसी में आज बुधवार को पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यह तय किया गया है कि आज वो दुकानें भी बंद रहेंगी, जिन्हें तय समय में खोलने की इजाजत मिली हुई है।

बरेली में कोरोना से पहली मौत  
बरेली में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। कोविड लेवल दो अस्पताल में भर्ती नगर निगम क्षेत्र के हजियापुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज ने मंगलावर देर रात दम तोड़ दिया । अस्पताल प्रशासन ने शव को शवगृह में रखवाकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है। बीते 25 अप्रैल को 35 वर्षीय युवक ने जांच कराई थी, जिसके बाद 27 अप्रैल को उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

केजीएमयू में 20 सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मंगलवार को 725 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 20 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 9 मामले आगरा के, सात फिरोजाबाद के और चार लखनऊ के हैं। 
 

सार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2056 हो चुकी है। बुधवार को 725 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से 20 पॉजिटिव पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा 9 संक्रमित आगरा के हैं, जबकि चार लखनऊ और सात फिरोजाबाद के हैं। अब तक प्रदेश के 59 जिलों में संक्रमण फैल चुका है, जबकि 9 जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट-

विस्तार

झांसी में दो नए मरीज

झांसी के ओरछा गेट अंदर की रहने वाली महिला के बाद उसके बेटे समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  इसके साथ ही झांसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमित के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव

गोरखपुर जिले के उरुवा थाना क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बेटे और उसके साथ दिल्ली से आए दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि बेटा और दोनों व्यक्ति 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में क्वारंटीन हैं। एक सप्ताह बाद फिर से तीनों का नमूना लिया जाएगा।

क्वारंटीन कराए गए रेलकर्मी ने की आत्महत्या
फिरोजाबाद के टूंडला के एक रेल अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एफएच हॉस्पिटल में क्वारंटीन कराए गए एक अन्य रेलकर्मी ने आत्महत्या कर ली। मृतक रेलकर्मी कंट्रोल ऑफिस में काम करता था।

वाराणसी में टोटल लॉकडाउन
वाराणसी में आज बुधवार को पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यह तय किया गया है कि आज वो दुकानें भी बंद रहेंगी, जिन्हें तय समय में खोलने की इजाजत मिली हुई है।

बरेली में कोरोना से पहली मौत  
बरेली में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। कोविड लेवल दो अस्पताल में भर्ती नगर निगम क्षेत्र के हजियापुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज ने मंगलावर देर रात दम तोड़ दिया । अस्पताल प्रशासन ने शव को शवगृह में रखवाकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है। बीते 25 अप्रैल को 35 वर्षीय युवक ने जांच कराई थी, जिसके बाद 27 अप्रैल को उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

केजीएमयू में 20 सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मंगलवार को 725 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 20 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 9 मामले आगरा के, सात फिरोजाबाद के और चार लखनऊ के हैं। 
 






Source link

Leave a comment