मारिया जखारोवा, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय, रूस
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
We currently have an efficient, tried and tested format, G20, which includes G7, BRICS and other leading centres of economic growth and political influence of the entire world, not just one part of it: Russian Foreign Ministry Spokeswoman Maria Zakharova https://t.co/J3ShwpDAzj
— ANI (@ANI) June 2, 2020
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने मंगलवार को कहा कि सामान्य तौर पर देखें तो जी7 के विस्तार का विचार सही दिशा में एक कदम है। लेकिन वास्तव में एक सच्चा प्रतिनिधित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि चीन के बिना गंभीर वैश्विक पहलों को लागू करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे पास एक कुशल, आजमाए हुए और परीक्षण किए गए प्रारूप हैं, मसलन जी20, जिसमें जी7 समूह, ब्रिक्स और पूरी दुनिया के आर्थिक विकास और राजनीतिक प्रभाव के अन्य प्रमुख केंद्र देश शामिल हैं, न कि इसका केवल एक हिस्सा मात्र।
बता दें कि रूस की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब बीते सोमवार को ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समकक्ष और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जी7 के विस्तार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर फोन पर बात की थी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने सात देशों के समूह में अन्य देशों को शामिल कर इस वैश्विक रूप से और भी जवाबदेह और प्रतिनिधित्व वाला बनाए जाने की वकालत की थी। इससे पहले बीते माह ट्रंप ने अमेरिका में होने जा रहे जी7 शिखर सम्मेलन को सितंबर तक यह कहते हुए टाल दिया था कि वह इससे पहले भारत, रूस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को वार्ता के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। बता दें कि जी7 शिखर सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 से 12 जून के बीच वाशिंगटन में आयोजित होना था।